scriptएक हफ्ते में दस्तक दे सकता है मानसून | Monsoon can knock off in a week | Patrika News
शाहडोल

एक हफ्ते में दस्तक दे सकता है मानसून

इस चौमासे में 43 दिन बन रहे बारिश के योग

शाहडोलJun 19, 2019 / 09:16 pm

brijesh sirmour

Monsoon can knock off in a week

Monsoon can knock off in a week

शहडोल. पिछले चार दिनों से जिले के तापमान में गिरावट तो आ रही है, मगर गरमी की उमस से लोग बेचैन हैं। मौसम का यह हाल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जानकारों के मुताबिक मानसून के आगे बढऩे के लिए परस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक हफ्ते में जिले में मानसून के दस्तक देने की पूरी संभावना है। पिछले दिनों प्री-मानसून की बरसात का दौर शुरू होने से जिले में लोगों भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, पर उमस अभी भी बरकरार है। बताया गया है कि पिछले दिनों अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान गुजरात के तट पर पहुंचने के बाद एक बार फिर वापस अरब सागर में पहुंच गया था। जो वर्तमान में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर सक्रिय है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इससे आद्रता मिलने लगी है और आगामी दिनों में मानसून पूर्व अच्छी बरसात होने की संभावना है। इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जिसके इस सप्ताह में 24-25 जून को दस्तक देने की संभावना बन रही है।
श्रावण मास में खूब बरसेंगे बादल
इस बार सर्वाधिक वर्षा के योग श्रावण मास में होंगे। हालांकि आषाढ़ और भाद्रपद में भी बारिश के अच्छे योग हैं। श्रावण में नवमेघों में पुष्कर नाम के मेघ के माध्यम से बारिश होगी। वर्षाकाल में अच्छी बारिश के कुल 43 योग है। श्रीमोहनराम मंदिर के पुजारी लवकुश शास्त्री ने बताया कि नवतपा में रोहिणी के गलने से अच्छी बारिश के संकेत है। रोहिणी वास समुद्र तट पर है, इसलिए इस बार अच्छी बरसात का योग है। जून माह में 21, 22, 26 और 28 तारीख को, जुलाई माह के 2, 4, 5, 10, 11, 12, 13, 16, 21, 23, 24, 26, 28 व 30 तारीख, अगस्त माह के 3, 4, 5, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 29 व 31 तारीख, सितबर माह के 1, 2, 7, 8, 15, 18, 23 25 व 30 तारीख और अक्टूबर माह की 11 तारीख को बारिश होने के संकेत हैं।

Home / Shahdol / एक हफ्ते में दस्तक दे सकता है मानसून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो