scriptराष्ट्रीय जैवविविधता क्विज : 45 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग, जैव विविधता का समझा महत्व | National Biodiversity Quiz: Students from 45 schools participated, und | Patrika News
शाहडोल

राष्ट्रीय जैवविविधता क्विज : 45 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग, जैव विविधता का समझा महत्व

प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम पुरस्कृत, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग

शाहडोलOct 06, 2021 / 12:14 pm

Ramashankar mishra

राष्ट्रीय जैवविविधता क्विज : 45 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग, जैव विविधता का समझा महत्व

राष्ट्रीय जैवविविधता क्विज : 45 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग, जैव विविधता का समझा महत्व

शहडोल. स्कूल शिक्षा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को भारत माता स्कूल में जैवविविधता क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की 45 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर आर एन चौधरी ने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विद्यालयों का पंजीयन किया गया। इसके बाद 12.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को जैवविधिता की डॉक्यूमेंन्ट्री वीडियो फिल्म दिखाई गई। इस दौरान नांमांकित दो क्विज मास्टर एवं दो कुशल शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के बाद 4 बजे से प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें भारत माता स्कूल प्रथम, कार्मल कान्वेट स्कूल दूसरे और शासकीय माडल उमावि खडुहली ब्यौहारी की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को मौके पर ही प्रथम विजेता टीम को 3000 रुपए, द्वितीय को 2100 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1500 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए गए। साथ ही प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली उक्त टीमो को राज्यस्तरीय क्विज में भाग लेने भोपाल भेजा जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर वंदना वैद्य, वन मण्डलाधिकारी गौरव चौधरी, डीईओ रणमत सिंह, नोडल अधिकारी आर एन चौधरी उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर, बादशाह रावत उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो