scriptनहीं आई शटल और देरी से आई पांच ट्रेनें | No shuttle and delayed five trains | Patrika News
शाहडोल

नहीं आई शटल और देरी से आई पांच ट्रेनें

यात्री हुए परेशान

शाहडोलJun 07, 2019 / 09:30 pm

brijesh sirmour

No two trains, standing in Shahdol, Mammu and Chandia-Chirmiri

No two trains, standing in Shahdol, Mammu and Chandia-Chirmiri

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को जहां एक ओर कटनी-चिरमिरी शटल ट्रेन नहीं आई और पांच ट्रेनें काफी देरी से आई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रात 3.30 बजे आई। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस पौन घंटे बिलम्ब से 1.15 बजे पहुंची। दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस एक घंटे बाद रात 2.35 बजे आई। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पांच घंटे बाद सुबह 11.15 बजे आई, और बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक घंटे देरी से सुबह 10.15 बजे आई। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस पौन घंटे बिलम्ब से 1.15 बजे पहुंची। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आज
शहडोल.स्थानीय गांधी स्टेडियम स्थित कार्यालय में आठ जून को शाम पांच बजे से पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आहुत की गई है। तदाशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ओझा ने सभी पेन्शनर्स सदस्यो से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो