scriptअब ग्राम पंचायतों में लगी एलईडी से छात्र करेंगे पढ़ाई | Now students will study with LEDs installed in gram panchayats | Patrika News
शाहडोल

अब ग्राम पंचायतों में लगी एलईडी से छात्र करेंगे पढ़ाई

छात्रों को मिलेगी डिजिटल आनलाइन पढ़ाई की सुविधा

शाहडोलMay 23, 2020 / 12:19 pm

lavkush tiwari

बिना इंटरनेट के कैसे हो ऑनलाइन हाजरी

बिना इंटरनेट के कैसे हो ऑनलाइन हाजरी,बिना इंटरनेट के कैसे हो ऑनलाइन हाजरी,बिना इंटरनेट के कैसे हो ऑनलाइन हाजरी

शहडोल. जिन छात्रों के पास एनड्राइड फोन और घर पर टीवी की सुविधा नहीं है, उन ग्रामीण छात्रों को ग्राम पंचायतों में लगी एलईडी से शैक्षणिक सुविधा उपलव्ध कराई जाएगी। उक्त निर्देश कमिश्नर नरेश पाल ने शुक्रवार को संभाग के शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से वेब ऐप व्हीसी के माध्यम से चर्चा की तथा शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने डिजिटल लर्निग इनहैस्मेंट प्रोग्राम के बारे में अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत विद्यार्थी इस योजना के लाभ से लाभान्वित हों। कमिश्नर ने प्राचार्यों से कहा है कि कम से कम 5 विद्यार्थियों से वे प्रतिदिन चर्चा करेगें एवं शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं का समाधान करवाएगे एवं शिक्षकों को विद्यार्थीवार दायित्व सौंपेगें एवं जिन विद्यार्थियों के पास कोई सुविधा नहीं है उनके विषय में कार्ययोजना बनाने एवं डिजिटल लर्निंग इनहैमेंट प्रोग्राम का प्रचार-प्रसार अभिभावकों तक करेगें। कमिश्नर ने छात्रवृत्ति और साइकल वितरण के बारे में जेडी से जानकारी ली। कमिश्नर ने सीएम राईस कार्यक्रम लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत शिक्षकों का पंजीकृत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने 11 से 17 मई तक डिजिटल लर्निग इनहैस्मेंट प्रोग्राम की समीक्षा की। इस अवसर पर सीइओजिला पंचायत शहडोल पार्थ जयसवाल, अनूपपुर सीइओ सरोधन सिंह, जेड़ी शिक्षा सहदेव सिंह मरावी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Shahdol / अब ग्राम पंचायतों में लगी एलईडी से छात्र करेंगे पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो