scriptचोरी का मोबाईल रखने वाला पहुंचा जेल | one possessing stolen mobile arrived in jail | Patrika News
शाहडोल

चोरी का मोबाईल रखने वाला पहुंचा जेल

पुलिस को देख भागा

शाहडोलFeb 20, 2020 / 09:01 pm

shubham singh

one possessing the stolen mobile arrived in jail

चोरी का मोबाईल रखने वाला पहुंचा जेल

शहडोल। चोरी का मोबाइल रखने वाले आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। फरियादी राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक के पद पर जीआरपी शहडोल में 7 अगस्त 2017 को पदस्थ था। उसको मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन कटनी चिरमिरी फास्ट पैसेंजर में जनरल डिब्बे में एक अज्ञात व्यक्ति माइक्रोमैक्स का रखे हुए है। ट्रेन के शहडोल पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर दबिश दिया गया तो उक्त व्यक्ति ट्रेन की विपरित दिशा में आगे बढ़ा जिस पर आरपीएफ की मदद से उसे पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शंकर गड़ारी पिता चंद्रा गड़ारी बताया। आरोपी से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बिना सिम का एक मोबाइल दिया जिसका उसके पास कागजात नहीं था। उसने मोबाइल को चंदिया रेलवे स्टेशन में चोरी करना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी शहडोल ने विचारण उपरांत आरोपी को दोषी पाते हुए धारा 403 में 231 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नवीन कुमार वर्मा ने पैरवी की।

Home / Shahdol / चोरी का मोबाईल रखने वाला पहुंचा जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो