scriptसरकारी स्कूलों में दूसरी बार होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग | Parent-teacher meeting will be held for the second time in government | Patrika News
शाहडोल

सरकारी स्कूलों में दूसरी बार होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग

पेरेंट्स टीचर मीटिंग में पेरेंट्स को दिखाई जाएगी बच्चों की तिमाही परीक्षा और दक्षता उन्नयन की कापियां, दी जाएगी विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी, स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

शाहडोलOct 13, 2019 / 08:19 pm

brijesh sirmour

Now the council meeting will be held

Now the council meeting will be held

शहडोल. जिले के सरकारी स्कूलों में आठ माह बाद आगामी 19 अक्टूबर को फिर से पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग यानि पीटीएम आयोजित की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को बैठक सुनिश्चित कराने को कहा है। बैठक की सूचना विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को देने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रत्येक अभिभावक से चर्चा करने के लिए कहा गया है। विभाग का मानना है कि स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों के साथ शिक्षकों की नियमित बैठक आवश्यक है। बैठक का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्रदान करना, स्कूलों के अकादमिक मुद्दों से अवगत कराते हुए सुझाव प्राप्त करना और बच्चों को प्रेरित करना है। गौरतलब है कि पहली बार जिले के सरकारी स्कूलों में दो फ रवरी 2019 को पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग आयोजित की गई थी।जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए थे।
बच्चों के पढ़ाई के स्तर पर होगा चिंतन-मनन
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को कुछ बिंदुओं पर चर्चा करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार बैठक में तिमाही परीक्षा और दक्षता उन्नयन कर कॉपियां अभिभावकों को दिखाई जाएंगी। इन परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी देकर विद्यार्थी को किन विषयों में अभ्यास की आवश्यकता अधिक है, इसके बारे में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों की उपस्थिति से अवगत कराया जाएगा। अनियमित होने पर कारण भी जानने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी दी जाएगी। बच्चों की आदतें, व्यवहार एवं कक्षा में उन्नयन आदि पर ध्यान देने संबंधी जानकारी दी जाएगी।

Home / Shahdol / सरकारी स्कूलों में दूसरी बार होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो