scriptसांसद ने खेल दर्शको को सुनाया फिल्मी गीत, सुन चंपा कोई हारा कोई जीता गाकर खेल का बया किया आनंद | Parliament sang the game song to the audience, listening to Champa no | Patrika News
शाहडोल

सांसद ने खेल दर्शको को सुनाया फिल्मी गीत, सुन चंपा कोई हारा कोई जीता गाकर खेल का बया किया आनंद

गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में पड़मानिया बना विजेता

शाहडोलJan 17, 2019 / 08:23 pm

raghuvansh prasad mishra

Parliament sang the game song to the audience, listening to Champa no loser won a game and enjoyed the joy

संसद ने खेल दर्शको को सुनाया फिल्मी गीत, सुन चंपा कोई हारा कोई जीता गाकर खेल का बया किया आनंद

शहडोल। समीपस्थ ग्राम पड़मनिया (कला) में आयोजित न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के समापन समरोह में सांसद ज्ञान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि क्ष़ेत्रीय विधायक जयसिंह मरावी ने अध्यक्षता की । समारोह में भाजपा मंडल सोहागपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य अनिल द्विवेदी एवं मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबल मेजबान पड़मानिया कला एवं करकटी के बीच खेला गया। जिसमें पड़मानिया की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये करकटी की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पराजित कर गोल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया था।फाईनल मैच के प्रारम्भ में आयोजको द्वारा अतिथियो का पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियो ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारम्भ किया।
समापन समारोह को मुख्य अतिथि सांसद ज्ञान सिंह ने संबोधित करते हुऐ कहा कि खेल से आपसी मेल जोल बढता है।फुटबाल ही एक ऐसा खेल है जो सबसे कम खर्चीला होने के साथ ही सबसे अधिक व्यायाम वाला खेल है। सांसद ने कहा कि पुराने खेल धीरे-धीरे बिलुप्त हो रहे है जिन्हे संरक्षित करने की आवश्यकता है। पुराने खेल हमेशा प्रेरणादायी रहे। उन्होने कहा कि खेल में हार जीत दोनो ही महत्वपूर्ण है ।इसलिए जीतने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। सांसद ने पुरानी फिल्म सुन चंपा कोई हारा कोई जीता मुझे मजा आ गया, गीत गाकर खेल के आनंद को बया किया।
अतिथियो ने शैलानृत्य व पुष्पवर्षा के बीच विजेता टीम को मनोज टीवीएस के सहयोग से 5100 नगद व ट्राफी तथा उपविजेता को 2500 नगद व ट्राफी प्रदान किया। इसके अलावा खिलाडियो को मैडल देकर समानित किया। वही प्रकासिनी बैगा को उत्कष्ट पुस्कार से नवाजा गया। आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों व मीडिया बंधुओ को प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया। कार्यक्रम का संचालन टूर्नामेट के सयोजक अनिल साहू ने किया जबकि आभार प्रर्दशन राजेश प्रताप सिंह ने किया। समारोह के अंत मे भाजपा के पूर्व जिला मंत्री प्रेम जगवानी व लिपिक ंसंघ के अध्यक्ष शंकर जगवानी के ज्येष्ठ भ्राता जयराम जगवानी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी गयी ।टूर्नामेंट के समापन अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री सुनील शर्मा ,जनपद सदस्य गोगाली बैगा, राममिलन साहु, रामकिशोर विश्वकर्मा,रामप्रसाद बैगा, बालमीक साहु, रतन ठाकुर,हीराराम,रवि बैगा,विनोद,रामकुमार,राजकुमार, विक्रम,संजय,इंन्द्रपाल,रामचंद्र, सुनील,देवचंद्र, श्यामलाल,गोगुल, लोकनाथ,शिवप्रसाद, के साथ बडी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो