scriptमानस भवन में गूंजे देशभक्ति तराने | Patanjithi Swarna in the Manas Bhawan | Patrika News
शाहडोल

मानस भवन में गूंजे देशभक्ति तराने

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों दी देशभक्ति गीतों की अनुपम प्रस्तुति, जीते पुरस्कार

शाहडोलSep 03, 2018 / 08:22 pm

shivmangal singh

Patanjithi Swarna in the Manas Bhawan

Patanjithi Swarna in the Manas Bhawan

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में रविवार का दिन देशभक्ति तरानों से गूंजायमान रहा। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्थानीय मानस भवन आडिटोरियम में रविवार को शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में १८ टीमों के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की अनुपम प्रस्तुतियां दी। हिन्दी सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल को द्वितीय पुरस्कार टाइम्स स्कूल को और तृतीय पुरस्कार सतगुरू पब्लिक स्कूल को दिया गया। इसी प्रकार संस्कृत सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार सतगुरू पब्लिक स्कूल को और तृतीय पुरस्कार टाइम्स स्कूल को दिया गया। लोकगीत गायन में प्रथम पुरस्कार टाइम्स स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार ज्ञानोदय विद्यालय को और तृतीय पुरस्कार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल को दिया गया। तदाशय की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सेन्ट्रल स्कूल की टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। कुल १८ टीमों ने भाग लिया, जिसमें हिन्दी में सात, संस्कृत में सात और लोकगीत में चार टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश तिवारी रहे व अध्यक्षता रीजनल सचिव आनंद सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष मेघा पवार मौजूद रही। निर्णायक की भूमिका अजय विश्वरूप, संतोष चौधरी, मुनीन्द्र मिश्रा व बृजेन्द्र पाण्डेय ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन भारती गुप्ता व निकिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शैलेश ताम्रकार, सचिव नीतू मोर, संयोजक मोहित द्विवेदी, उज्जय पवार, आलोक खोडिय़ार, भारती अजय गुप्ता, स्वाती गुप्ता, नूतन सिंह, अदिति तिवारी, प्रशांत खरया, शोभा रत्नम, बृजेन्द्र गुप्ता, जसवीर सिंह, नीलेश मोर, किरण सिंह नीलिमा पाठक, रवि पाठक, आभा श्रीवास्तव, मनोरमा द्विवेदी, राखी खरया सहित अन्य कई सदस्यों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। हिन्दी सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल को द्वितीय पुरस्कार टाइम्स स्कूल को और तृतीय पुरस्कार सतगुरू पब्लिक स्कूल को दिया गया।

Home / Shahdol / मानस भवन में गूंजे देशभक्ति तराने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो