scriptअध्यापकों को एरियर्स का नहीं हो पा रहा भुगतान, सर्विसबुक सत्यापन पर हो रहा लेटलतीफ | Payments not being received by Arriars to teachers, Lathetef at servic | Patrika News
शाहडोल

अध्यापकों को एरियर्स का नहीं हो पा रहा भुगतान, सर्विसबुक सत्यापन पर हो रहा लेटलतीफ

शासन से मांगा मार्गदर्शन

शाहडोलJul 23, 2018 / 04:49 pm

shivmangal singh

 Payments not being received by Arriars to teachers, Lathetef at service book verification

अध्यापकों को एरियर्स का नहीं हो पा रहा भुगतान, सर्विसबुक सत्यापन पर हो रहा लेटलतीफ

अध्यापकों को एरियर्स का नहीं हो पा रहा भुगतान, सर्विसबुक सत्यापन पर हो रहा लेटलतीफ

रसमोहनी. जिले के अध्यापकों का छठवें वेतन के एरियर्स की प्रथम किस्त का भुगतान लटकता जा रहा है। जिसका कारण जिला पंचायत द्वारा 16 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त को लिखा गया वह पत्र है जिससे उन्होंने पदोन्नति व क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापक संवर्ग के सर्विसबुक सत्यापन पर रोक लगा दी है । ज्ञात हो कि आंदोलन के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा उक्त मसले पर कैबिनेट डिसीजन और वित्त विभाग से अनुमति के बाद 21 दिसंबर 2017 को पदोन्नति व क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापक संवर्ग के लिए एक स्पस्टीकरण आदेश जारी कर शासन स्तर से वेतन निर्धारण कर दिया गया था । लेकिन जिला पंचायत के लेखाधिकारी द्वारा त्रुटि पूर्ण बताते हुए शासन से मार्गदर्शन मागां गया है। जिससे जब तक सर्विसबुक सत्यापन नहीं होता तब तक एरियर्स राशि का भुगतान नहीं होगा । जिससे अध्यापक संवर्ग निराश हो रहा है। बडे आशा मे था कि उसे प्राप्त राशि से बह जुलाई माह मे बच्चों के फीस व कापी किताब की व्यवस्था कर देगा । किन्तु अब बह मायूस हो गया है । किन्तु संगठन इस आदेश के निरस्त के लिए संघर्ष रत है।
विद्यालय में फलदार वृक्ष रोपित
मातृशक्ति महिला मंण्डल वार्ड क्रमॉक 9 के द्वारा सरस्वाती शिशुुमंदिर केशवपुरम लालपुर एंव बिरासिन मंदिर परिसर में संस्था के पदाधिकारियो सदस्यो ने अमरूद, मुनगा, गुलमोहर, मीठी नीम के फलदार वृक्ष के साथ भगवान में चढऩेवाले कई विराईटी फूल के पौधे रापित किये । वृक्षारोपण मे संस्था की अध्यक्ष मीनू जैन ,माया अमीसा प्रजापति ,प्रिन्सी जैन, नेहा पटेल ,नित्या केशरवानी ,सुशीला प्रजापति एंव विद्यालय के शिक्षक सहित बुढ़ार धनपुरी ओपीएम की संस्था की बहने उपस्थित रहे।
स्कूल में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह
ग्रीन बेल्स सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल बुढ़ार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे वैधानिक तरिके से चुनाव कराए गए तत्पश्चात छात्र-छात्राओं का चयन हुआ गया । हेड ब्वॉय मास्टर अभय सिंह चंदेल तथा हेड गर्ल आरती त्रिपाठी चुने गए। साथ ही प्रत्येक हाउस से भी कैप्टन-वाइस कैप्टन तथा अन्य विभागों से भी छात्र-छात्राओं का चयन किया। जसमीत कौर ने छात्रों को शपथ ग्रहण दिलाई गई। । इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई

Home / Shahdol / अध्यापकों को एरियर्स का नहीं हो पा रहा भुगतान, सर्विसबुक सत्यापन पर हो रहा लेटलतीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो