scriptलोग लापरवाह : अफसरों की मेहनत पर फेर रहे पानी, सब्जी मण्डी में उमड़ रही भीड़ | People careless: water wasted on the efforts of officers | Patrika News
शाहडोल

लोग लापरवाह : अफसरों की मेहनत पर फेर रहे पानी, सब्जी मण्डी में उमड़ रही भीड़

खरीदारी के लिए बाजार में भारी तादाद में एकत्रित हो रहे नगरवासी

शाहडोलApr 03, 2020 / 09:46 pm

Ramashankar mishra

लोग लापरवाह : अफसरों की मेहनत पर फेर रहे पानी, सब्जी मण्डी में उमड़ रही भीड़

लोग लापरवाह : अफसरों की मेहनत पर फेर रहे पानी, सब्जी मण्डी में उमड़ रही भीड़

शहडोल. नगर में लॉकडाउन को लेकर की जा रही प्रशासनिक कवायद पर नगरवासी पानी फेर रहे हैं। लोग इतने लापरवाह हैं कि 12 बजते ही खरीदारी के लिए बाजार में भारी तादाद में एकत्रित हो रहे हैं। नगर के स्टेडियम में लगने वाली सब्जी मण्डी में 12 से 5 बजे के बीच प्रतिदिन 1 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। जिसके चलते कई बार गेट पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। प्रशासन द्वारा एक ही स्थान पर सब्जी मण्डी की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते यहां भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। यदि नगर की सब्जी मण्डी अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर लगाई जाए तो एक हद तक भीड़ को कम किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन व सब्जी मण्डी में दुकान लगाने वाले सभी व्यवसाई सब्जी मण्डी में ही दुकान लगा रहे हैं। जिसके चलते 12 बजते ही यहां भारी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। स्टेडियम के बाहर जहां वाहनों का जमावड़ा लगता है वहीं स्टेडियम के अंदर सब्जी खरीदने वालों की भारी भीड़ एकत्रित रहते हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
भीड़ कम करने के लिए सख्ती की जाएगी। प्रयास करेंगे कि अलग-अलग जगह सब्जी मण्डी लगाई जाए। जिससे कि भीड़ कम हो सके।
डॉ. सत्येन्द्र सिंह, कलेक्टर शहडोल

Home / Shahdol / लोग लापरवाह : अफसरों की मेहनत पर फेर रहे पानी, सब्जी मण्डी में उमड़ रही भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो