scriptटीम ने बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू तो उतर गई चुनाव की थकान और डबडबा गई आंखें | police celebrates birthday | Patrika News
शाहडोल

टीम ने बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू तो उतर गई चुनाव की थकान और डबडबा गई आंखें

60 वर्षीय प्रधान आरक्षक को टीम ने दिया सरप्राइज तो भावुक हो उठे

शाहडोलNov 22, 2018 / 07:53 pm

shubham singh

police celebrates birthday

police celebrates birthday

शहडोल। पुलिसकर्मी भी आम इंसान होते हैं। वे भी आम इंसान जैसा अपने साथ व्यवहार की उम्मीद करते हैं। काम और तनाव के बोझ से घिरे रहने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति जब उनके अधिकारी प्यार के बोल बोलते हैं तो उनकी भी भावनाएं छलक पड़ती है। कुछ ऐसा ही नजारा सिटी पुलिस में देखने को मिला। जब काम के तनाव से घिरे 60 वर्षीय पुलिस कर्मी का जन्मदिन कोतवाली में अधिकारी मिलकर मनाते हैं। इस दौरान केक काटने जा रहे पुलिस कर्मी की आंखे भावनावश डबडबा जाती है। पुलिस के प्रधान आरक्षक की जन्म दिन मनाने के लिए कोतवाली में अफसरों के साथ चुनाव ड्यूटी में बाहर से आया बल भी मौजूद था। प्रधान आरक्षक ने केक काटने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त की। पुलिस का यह कार्यक्रम स्मार्ट पुलिसिंग के तहत किया गया।

मनाया जन्म दिन


तनाव और बोझ से घिरे

रहने वाली पुलिस कुछ नए अंदाज
में नजर आ रही थी। अफसर और
पुलिसकर्मी 60 वर्षीय प्रधान
आरक्षक के हाथ में जन्मदिन पर
केक काटने के लिए चाकू देते हैं।
वृद्ध पुलिसकर्मी की आंख डबडबा
जाती है और हाथ कंपकपाते हैं।
आंखों से आंसू पोछते हुए
पुलिसकर्मी कहते हैं, जिंदगी का
पहला ऐसा मौका है, जब केक काट
रहा हूं। स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में
कोतवाली पुलिस ने नवाचार करते
हुए 60 वर्षीय पुलिसकर्मी का
जन्मदिन मनाया।

बाहर से आया बल भी
मौजूद था

यहां कोतवाली के
कई अधिकारियों के साथ चुनाव
ड्यूटी में बाहर से आया बल भी
मौजूद था। लंबे समय से कोतवाली
में सेवाएं दे रहे प्रधान आरक्षक
चन्द्रप्रताप सिंह का केक काटकर
जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में
अधेड़ पुलिसकर्मी रामपल संत भी
भावुक हो गए और आंसु बहने लगे।
इस दौरान टीआई रावेन्द्र द्विवेदी,
चन्द्रकांत झा, कुंदन, दिलीप सिंह,
रामराज, राकेश, रजनीश, अर्चना
धुर्वे, रामपाल संत, सुरेश अहिरवार,
विमल मिश्रा, विश्वनाथ, निर्मल,
महेश, लोकेश, मुनेश मौजूद रहे।

 

Home / Shahdol / टीम ने बोला हैप्पी बर्थ डे टू यू तो उतर गई चुनाव की थकान और डबडबा गई आंखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो