scriptफसलों में माहू के प्रकोप की संभावना | Possibility of outbreak of wheat in crops | Patrika News
शाहडोल

फसलों में माहू के प्रकोप की संभावना

तीन दिनों से बिगड़े हैं मौसम के मिजाज, आसमान पर बादलों को डेरा व बारिश की दिख रही संभावना

शाहडोलJan 20, 2020 / 01:06 pm

brijesh sirmour

शहडोल. जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए है। आसमान पर बादलों का डेरा है। सुबह और रात में धुंध रहती है और दोपहर में बादलों की ओट से सूर्य देवता झांकते नजर आते हैं। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले दो दिनों में तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों की माने तो आगामी दो दिनों तक मौसम के ऐसे मिजाज बने रहने की संभावना है। साथ ही बूंदाबांदी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थित में दलहन, तिलहन एवं सब्जी वर्गीय फसलों में माहू का प्रकोप हो सकता है। इसके लिए किसानों को सलाह दी गई है कि वह अपनी फसलों की सतत निगरानी करें और प्रकोप दिखने पर नीम आधारित कीटनाशकों का छिडक़ाव करें।
ऐसे रहेगी पारे की चाल
दिनांक अधि. न्यून.
20जन. 21 06
21जन. 25 12
22जन. 22 11
23जन. 22 04
24जन. 22 05
25जन. 23 04
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो