scriptयहां पढि़ए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रामनगर में क्या-क्या कहा ? | pradhan mantri modi latest speech in hindi | Patrika News
शाहडोल

यहां पढि़ए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रामनगर में क्या-क्या कहा ?

रामनगर में बोले मोदी

शाहडोलApr 24, 2018 / 02:17 pm

shivmangal singh

pradhan mantri modi latest speech in hindi
शहडोल- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मंडला जिले के रामनगर में पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र ने अपने संबोध की शुरुआत गोंडी बोली से की, पीएम नरेंन्द्र मोदी का स्वागत सीएम शिवराज सिंह ने तीर-कमान देकर किया, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने आदिवासी विकास योजना का शुभारंभ भी किया, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।
उज्जवला योजना के लिए सरपंच अमरवति, शहडोल जिले की सरपंच चुल्ली बैगा, सरपंच नन्ही बाई को सम्मानित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय पंचायत ई पुरस्कार का वितरण किया गया, जिसमें सिक्किम को पहला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिला।
भाषण में मोदी की अहम बातें
कार्यक्रम में देश के 976 पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी संकल्प दिलाया, साथ ही गांव के विकास को लेकर बहुत सारी बातें कहीं।

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहीं ये बातें
– दिल्ली की सरकार जनता के दिल की आवाज सुनती है
– हर राज्य में जनजातीय वीरों का आधुनिक म्यूजियम बनेगा
– गांव के लिए बेहतर काम करने का संकल्प लें
– गांव के जनप्रतिनिधि होने के नाते संकल्प लें
– जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं सरकार के नहीं
– गांव में छोटी-छोटी बातों से बदलाव होता है
– पंचायत राज दिवस हमारे संकल्प का दिवस होना चाहिए
– अपने गांव के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा कीजिए
– आपके प्रयासों को बच्चा-बच्चा याद करे।
– हम गांधी के सपनों का गांव बनाएं
– सच्चे बलिदानियों को इतिहास में नहीं मिली जगह
– जनधन, वन धन और गोबर धन इन तीन चीजों से गांव की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
– गोबर से उत्तम खाद बन सकती है
– मनरेगा का पैसा जलसंरक्षण पर लगे
– अच्छी क्वालिटी का बांस खेत की मेड़ पर लगाएं
– तय करें की गर्मी में पानी कैसे बचे।
– मधुमक्खी पालन भी फायदे का सौदा
– गांव में सभी पैसों का सही इस्तेमाल करें।
– गोबर से उत्तम खाद बन सकती है
– संकल्प करें 2022 तक गांधी के सपनों का गांव बनाएं
– जय जवान जय किसान, जय विज्ञान के मंत्र को आगे बढ़ाना है
– हम परिवार में बेटियों का महत्व बढ़ाएं, बेटों को जिम्मेवारी सिखाएं
– पोलियो का मरीज देखकर आपका मन तो कराहता होगा
– पोलियो का अभियान जनप्रतिनिधियों का अभियान
– पोलियो अभियान केवल सरकारी बाबुओं का अभियान नहीं
– यूरिया के कारण हमारी मिट्टी खराब हो रही है
– यूरिया से धरती को बचाने की कवायद करें,
– पैसे बचेंगे, धरती की उर्वरा शक्ति भी बचेगी
– क्या मिलकर आप ये काम नहीं कर सकते
-आपके सपने ही भारत के सपने हैं
– दुनिया की कोई ताकत नहीं जो बुलंद इरादों को परास्त कर सके
– आज बजट की चिंता नहीं बजट के सही उपयोग की चिंता है
– आपको मजबूत संकल्पों का धनी बनाना चाहता हूं
– अपने गांव के लिए कुछ कर गुजरने की चिंता करिए
– गांव का एक भी बच्चा अनपढ़ ना रहे ऐसा संकल्प कीजिए
– अपने गांव के लिए कुछ कर गुजरने की इरादा कीजिए
– जीना शान से मरना संकल्प के साथ
– त्रिपुरा में ऐतिहासिक काम हुआ है- मोदी
– पंचायत जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित
– रानी दुर्गावती से त्याग की गाथा प्रे्ररणा देती है
– आपके सपने ही भारत सरकार के सपने हैं
– जीना शान से मरना संकल्प के साथ

Home / Shahdol / यहां पढि़ए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रामनगर में क्या-क्या कहा ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो