scriptसंक्रमण से निबटने तैयारी, कलेक्टर ने कहा 500 बिस्तरों की करें सभी तैयारियां, जो आवश्यकता है, उसकी सूची भेजें | Preparations to deal with the infection, the collector said, do all pr | Patrika News
शाहडोल

संक्रमण से निबटने तैयारी, कलेक्टर ने कहा 500 बिस्तरों की करें सभी तैयारियां, जो आवश्यकता है, उसकी सूची भेजें

मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का करें बेहतर इस्तेमाल

शाहडोलApr 15, 2021 / 12:31 pm

Ramashankar mishra

संक्रमण से निबटने तैयारी, कलेक्टर ने कहा 500 बिस्तरों की करें सभी तैयारियां, जो आवश्यकता है, उसकी सूची भेजें

संक्रमण से निबटने तैयारी, कलेक्टर ने कहा 500 बिस्तरों की करें सभी तैयारियां, जो आवश्यकता है, उसकी सूची भेजें

हडोल. कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के संबंध में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की सभी तैयारियां पूर्ण करें और जो आवश्यकता हो उसकी सूची भेजेेंं। बैठक में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में डिस्पोजल बेडसीट, जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वाशिंग मशीन, बेड शीट एवं मानव संसाधनों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर एवं वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कंप्यूटर ऑपरेटर, आयुष चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स रेडियोग्राफर एवं वार्ड ब्वाय मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराएं। जिन क्षेत्रो में पॉजटिव केस अधिक है वहां माइक्रो कंटेटमेंट क्षेत्र बनाएं। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज का समय-समय पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियो के साथ निरीक्षण कर गुणांत्मक सुधार लाएं। इसके लिए समय-समय पर एसडीएम सोहागपुर शेर सिंह मीणा तथा एसडीएम जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा की भी सेवाएं ले। कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज को कहा कि अन्य आवश्यकता है उन्हें सूचीबद्व कर नस्ती के माध्यम से भिजवाएं। नगरपालिका अधिकारी शहडोल से सम्पर्क कर मेडिकल कॉलेज को समय -समय पर सेनेटाइज कराएं साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी भी साफ -सफाई के लिए भी लें। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद शिलांरकर रहे। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, मेडिकल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक गौर एवं डॉ आकाश रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Shahdol / संक्रमण से निबटने तैयारी, कलेक्टर ने कहा 500 बिस्तरों की करें सभी तैयारियां, जो आवश्यकता है, उसकी सूची भेजें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो