scriptएमएसटी चालू करने की रेल यात्री संघ ने मांग की | Rail passenger union demanded to start MST | Patrika News
शाहडोल

एमएसटी चालू करने की रेल यात्री संघ ने मांग की

यात्रियों को हो रही है दिक्कत

शाहडोलAug 16, 2021 / 09:22 pm

amaresh singh

Sisters will have trouble going to brother's house on Rakshabandhan, many local trains have not started yet

Sisters will have trouble going to brother’s house on Rakshabandhan, many local trains have not started yet

शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वर्तमान में यात्रियों की एमएसटी बंद है। एमएसटी बंद होने से यात्रियों में नाराजगी व्याप्त है। इसको लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने आरपीएफ थाना इंचार्ज को डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। दिए ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन होने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा एमएसटी बंद कर दी गई थी। जो कि आज तक बंद है। उसे चालू नहीं किया गया है। जबकि अन्य रेल जोन के द्वारा एमएसटी चालू कर दी गई है। इसलिए रेल प्रबंधक द्वारा एमएसटी शीघ्र चालू किया जाए। अन्यथा सभी यात्रियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


एमएसटी बंद होने से बढ गई हैं मुश्किलें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एमएसटी बंद कर दिए जाने से नौकरीपेशा, छात्रों और व्यापारियों की सबसे ज्यादा दिक्कत बढ़ गई है। नौकरीपेशा लोग एमएसटी पर आराम से महीने भर यात्रा कर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वहीं छात्र भी एमएसटी का काफी उपयोग कर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। व्यापारी वर्ग रोज आने जाने में ज्यादा किराया लगने से एमएसटी बनवा लेता था लेकिन एमएसटी बंद होने से उनको काफी नुकसान हो रहा है। उनको आने जाने के लिए हर दिन का टिकिट लेना पड़ रहा है। इससे इन सभी वर्गो में काफी नाराजगी है। नौकरीपेशा,व्यापारियों ने कहा कि जब अन्य रेल जोन ने एमएसटी चालू कर दिया है तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधक को भी एमएसटी शीघ्र चालू करना चाहिए ताकि इससे यात्रियों को किराया में राहत मिल सके और व्यापारी आसानी से व्यापार कर सके।
इनका कहना है
दैनिक रेल यात्री संघ ने एमएसटी चालू करने की मांग को लेकर डीआरएम के नाम आरपीएफ थाना इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा है। एमएसटी बंद होने से सभी वर्ग के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
सलीम खान, अध्यक्ष रेल यात्री संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो