scriptलॉकडाउन में वाहनों की कम आवाजाही से पेट्रोल पंपों से बिक्री घटकर हुई आधी | Reduced vehicular traffic due to reduced lockdown | Patrika News
शाहडोल

लॉकडाउन में वाहनों की कम आवाजाही से पेट्रोल पंपों से बिक्री घटकर हुई आधी

पहले दो दिन में खाली हो जाता था टैंकर, अब लग रहे चार दिन

शाहडोलMay 11, 2021 / 12:12 pm

amaresh singh

Reduced vehicular traffic due to reduced lockdown

लॉकडाउन में वाहनों की कम आवाजाही से पेट्रोल पंपों से बिक्री घटकर हुई आधी

शहडोल. लॉकडाउन का असर पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन में पेट्रोप पंपों पर पेट्रोल की बिक्री घटकर आधी हो गई है। लॉकडाउन से पहले 2 अप्रैल को शहर के एचपी पेट्रोल पंप पर 5400 लीटर पेट्रोल की बिक्री हुई थी।वहीं लॉकडाउन के बाद 2 मई को इसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की बिक्री घटकर 2600 लीटर हो गई। पेट्रोल पंपों से पेट्रोल की बिक्री कम होने का सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन चालकों और चार पहिया वाहन चालकों का घर से बाहर नहीं निकलना है। लॉकडाउन के चलते बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालक बहुत कम संख्या में घर से बाहर निकल रहे हैं। इससे पेट्रोल पंपों पर पेट्रेाल की बिक्री घटकर आधी हो गई है।


एचपी पेट्रोल पंप की स्थिति
एचपी पेट्रोल पंप पर लॉकडाउन के पहले हर दिन 54 सौ से 65सौ लीटर पेट्रोल की बिक्री हो जाती थी लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद इस पेट्रोप पंप पर 26सौ से 5 हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री हो रही है। इस पंप पर एक गाड़ी में 12 हजार लीटर पेट्रोल आती है। लॉकडाउन के पहले एक गाड़ी दो दिन में खाली हो जाती थी लेकिन लॉकडाउन के बाद गाड़ी को खाली होने में चार दिन लग रहे हैं। इसी प्रकार इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर लॉकडाउन के पहले हर दिन 35 सौ से 36 सौ लीटर पेट्रोल की बिक्री हो जा रही थी लेकिन लॉकडाउन के बाद इस पेट्रोप पंप पर 4 सौ लीटर से लेकर एक हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री हो रही है। इसी पंप पर एक गाड़ी में दस हजार लीटर पेट्रोल आता है। लॉकडाउन के पहले एक गाड़ी हर दो से तीन दिन में खाली हो जाती थी लेकिन अब उसे खाली होने पर एक सप्ताह का समय लग रहा है।
लॉकडाउन के पहले बिक्री लॉकडाउन के बाद बिक्री
2 अप्रैल- 5400 लीटर 2 मई- 2600 लीटर
3 अप्रैल- 6100 लीटर 3 मई- 5000 लीटर
4 अप्रैल- 5123 लीटर 4 मई- 3700 लीटर
5 अप्रैल- 6400 लीटर 5 मई- 3800 लीटर
6 अप्रैल- 6500 लीटर 6 मई- 3100 लीटर
7 अप्रैल- 6500 लीटर 7 मई- 3800 लीटर
8 अप्रैल- 6000 लीटर 8 मई- 2300 लीटर

Home / Shahdol / लॉकडाउन में वाहनों की कम आवाजाही से पेट्रोल पंपों से बिक्री घटकर हुई आधी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो