script28 के बाद रद्द ट्रेनों से मिलेगी राहत | Relief from canceled trains after 28th | Patrika News
शाहडोल

28 के बाद रद्द ट्रेनों से मिलेगी राहत

ब्रिज सुविधा के बाद ही बंद होगा पुरानी बस्ती का रेल फाटक

शाहडोलAug 20, 2019 / 09:09 pm

brijesh sirmour

Relief from canceled trains after 28th

Relief from canceled trains after 28th

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेवले मंडल के रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में आहुत की गई। जिसमें समिति के सदस्य व भाजपा नेता इंजीनियर संतोष लोहानी उपस्थित रहे। उन्होंने डीआरएम को संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रेल मंडल की यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसे डीआरएम ने संबंधित विभागों को आगे कार्रवाई हेतु प्रेषित किया। बैठक में मुख्य मुख्य रूप से बताया गया कि पिछले एक वर्ष से बिलासपुर-कटनी के मध्य ट्रेनों को रद्द करने का कोई एक कारण नहीं था, अभी जबलपुर डिवीजन में रेलवे का कार्य चल रहा है, जो संभवत 28 अगस्त तक समाप्त हो जाएगा उसके बाद ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। इसी प्रकार पुरानी बस्ती रेलवे फाटक क्रॉसिंग व अंडर ब्रिज के संबंध बताया कि जब तक कोई अंडर ब्रिज ओवर नहीं होगा, तब तक रेलवे फाटक बंद नहीं किया जाएगा। अंडर ब्रिज तक रोड का परीक्षण कराकर अतिक्रमण की स्थिति व तीसरी लाइन की जगह देखने के बाद कलेक्टर से बात की जाएगी तब जगह होने पर उसमें पक्का मार्ग बनाया जा सकेगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम मौके का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा शहडोल के प्लेटफॉर्म नंबर एक में कोच डिस्प्ले लगेगा, मगर स्टेशन में एस्केलेटर हेतु मापदंड पूरा नहीं होने के कारण शहडोल स्टेशन में शीघ्र ही रैम्प बनेगा। स्टेशन में एटीएम की सुविधा के लिए पुन: निविदा आमंत्रित की जा रही है। बरौनी-गोंदिया ट्रेन के नागपुर विस्तार व अमरकंटक ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मुख्यालय प्रेषित कर दिया गया है। बरौनी-गोंदिया-बरौनी के बुढार स्टॉपेज जो 24 से रेलवे के सिस्टम में नही दिख रहा, उसका प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है, जिसका एक-दो दिन में आदेश आ जाएगा।

रेल फाटक संघर्ष समिति आज सौपेंगी ज्ञापन

पुरानी बस्ती के रेलवे फाटक की समस्या को लेकर रेलवे फाटक संघर्ष समिति द्वारा 21 अगस्त को रेलवे स्टेशन में पहुंच कर एआरएम को महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस संबंध में समिति के मोहम्मद यूसुफ एवं शुभम श्रीवास्तव ने संयुक्त जानकारी में बताया है कि बुधवार को सुबह 11 बजे दुर्गा मंदिर चौंक से रैली निकाली जाएगी, जो रेलवे स्टेशन तक जाएगी। जिसमें शहर एवं गांवों के कई नागरिक शामिल होंगे।

Home / Shahdol / 28 के बाद रद्द ट्रेनों से मिलेगी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो