scriptमवेशियों के खाने योग्य नहीं थी चावल, अब गरीबों में खपाने की तैयारी अपग्रेडेशन के लिए मिलरों की बन गई लिस्ट | Rice was not edible for cattle, now preparation for consumption among | Patrika News
शाहडोल

मवेशियों के खाने योग्य नहीं थी चावल, अब गरीबों में खपाने की तैयारी अपग्रेडेशन के लिए मिलरों की बन गई लिस्ट

जांच में 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावक और 29 हजार क्विंटल अमानक चावल मिला था

शाहडोलOct 27, 2020 / 10:41 pm

amaresh singh

Rice was not edible for cattle, now preparation for consumption among

मवेशियों के खाने योग्य नहीं थी चावल, अब गरीबों में खपाने की तैयारी अपग्रेडेशन के लिए मिलरों की बन गई लिस्ट

शहडोल। जो चावल मवेशियों के खाने योग्या नहीं थी। उसे गरीबों में खपाने की तैयारी की जा रही है। अपग्रेडेशन के लिए मिलरों की लिस्ट भी बन गई है। एफसीआई की टीम ने जिले के गोदामों में चावलों का सैंपल लेकर जांच किया था। जांच में 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावक और 29 हजार क्विंटल अमानक चावल मिला था।


अब जाकर अपग्रेड करने मिला निर्देश
इसके बाद शासन ने 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावल को मिलरों को अपग्रेड करने का निर्देश दिया। इसके बाद मिलरों ने चावलों का अपगे्रड कर उसे गोदामों में जमा करना शुरू कर दिया। उसके बाद अमानक चावल को लेकर लगभग एक माह तक शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला। अब जाकर नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश मिला है कि 29 हजार क्विंटल अमानक चावल को भी मिलरों से वापस कर अपग्रेड कराया जाए। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जो चावल पूरी तरह से जांच में अमानक मिला है, उस चावल को अपग्रेड कराना कितना सही है।


12 मिलरों को अमानक चावल करना है अपग्रेड
अमानक चावल को 12 मिलरों को अपग्रेड करके उसे गोदामों में जमा करवाना है। इसमें निम्न मिलर शामिल हैं।
– मदनी राइस मिलर को 1980 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड कर उसे अपग्रेड कराकर जमा करना है।
– गुड्डू सरावगी मिलर को 5820 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करना है।
– प्रयागराज राईस मिलर को 5438 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करना है
– तिरूपति मिलर को 2032 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करके उसे जमा करवाना है।
– नूरजहां राईस मिलर 7125 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवाना है।
– मुख्तार राईस मिलर को 1740 क्विंटल अमानक चावल को अपगे्रेड करना है।
– हदीश राईस मिलर को 1095 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करना है।
– सर्वोदय राईस मिलर को 1774 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करना है।
– विराट मिलर को 200 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करके उसे गोदामों में जमा करवाना है।
– श्री महाकाल मिलरा को 211 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करना है।
– इंडियन मिलर को 172 क्विंटल अमानक चालव को अपग्रेड करना है।
– श्री लक्ष्मी मिलर को 1756 क्विंटल अमानक चावल को अपग्रेड करके उसे गोदामों में जमा करना है।

49 हजार क्विंटल बीआरएल चावल का उठाव
वहीं 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावल में से मिलरों ने 49 हजार क्विंटल बीआरएल चावल का उठाव करके 39 हजार 688 क्विंटल चावल को अपग्रेड कराकर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। इसमें गुड्डू राईस मिलर, शारदा राईस मिलर, हदीश राईस मिलर, श्री महाकाल सारटेक्स मिलर, विराट मिलर, अक्सा राईस मिलर ने अपने स्टॉक का पूरा उठावकर उसे अपग्रेड कर गोदामों में चावल को जमा करा दिया है। वहीं प्रयागराज मिलर ने अपने स्टॉक 4246 क्विंटल का उठाव कर 3153 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर जमा किया है। तिरूपति मिलर ने 5540 क्विंटल में से 3406 क्विंटल का उठाव कर 1909 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर जमा कराया है। मदनी मिलर ने अपने स्टॉक 2892 क्विंटल का उठाव करके 1752 क्विंटल को अपग्रेड कर जमा कराया है। नूरजहां मिलर ने 6591 क्विंटल में से 5707 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर 3630 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा कराया है। सर्वोदय मिलर ने 14300 क्विंटल में से 12514 क्विंटल का उठाव करके 10004 क्विंटल को अपग्रेड कर जमा कराया है। जेएस मिलर ने 12207 क्विंटल का उठाव करके 11227 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा कराया है। इंडियन मिलर ने 1858 क्विंटल में से 299 क्विंटल चावल का उठाव किया है जबकि जमा कुछ नहीं किया है।
इनका कहना है
29 हजार क्विंटल अमानक चावल को भी मिलरों से अपग्रेड कराना है। इसके लिए शासन से निर्देश मिला है। शीघ्र ही चावलों का अपगे्रडेशन शुरू होगा।
एमएस उपाध्याय, जिला प्रबंधक नान

Home / Shahdol / मवेशियों के खाने योग्य नहीं थी चावल, अब गरीबों में खपाने की तैयारी अपग्रेडेशन के लिए मिलरों की बन गई लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो