scriptसाहब घर-घर कुपोषण से कराह रहे हैं बच्चे, अफसर कहते हैं बाद में आना… | Sir, children are groaning from malnutrition to the house, the officer | Patrika News
शाहडोल

साहब घर-घर कुपोषण से कराह रहे हैं बच्चे, अफसर कहते हैं बाद में आना…

साहब घर-घर कुपोषण से कराह रहे हैं बच्चे, अफसर कहते हैं बाद में आना…

शाहडोलMar 02, 2020 / 09:14 pm

ajay gupta

Sir, children are groaning from malnutrition to the house, the officer

साहब घर-घर कुपोषण से कराह रहे हैं बच्चे, अफसर कहते हैं बाद में आना…

आदिवासियों की छीनी जा रही है जमीन
राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासभा ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। राष्ट्रीय दलित महासभा बैगा विकास संगठन ने बैगा आदिवासियों की जमीन छीनने एवं दलित आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ डीआईजी को ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि शहडोल संभाग के उमरिया जिले की पुलिस लाईन नत्थूराम बैगा की १३ एकड़ पट्टे की पुस्तैनी भूमि पर पुलिस लाईन वालों ने फायरिंग रेंज बनाने के लिए अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया। इसके बाद उस पर काम शुरू करा दिया गया है। जबकि दो बार भूमि का सीमांकन होने के बाद आरआई ने मना किया था कि ये जमीन नत्थूराम बैगा के पट्टे की जमीन है इसलिए इसे खाली कर दो। मगर इसके बाद भी पुलिस वाले रामजी शर्मा बैगा परिवार को बार-बार परेशान करता है और लाईन में ले जाकर जबरदस्ती बैठा लेते हैं और दबाव बनाते हैं कि यहां से जमीन खाली करके चले जाएं। जब पुलिस ने जमीन पर तारबंदी करने की कोशिश की तो रामजी शर्मा ने खंभे उखाड़कर फेंक दिए। इसकी शिकायत उमरिया एसपी को दी गई लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद पुलिस और ज्यादा परेशान करने लगी। इसलिए उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो