scriptनिर्धारित समय से पहले ही आ गई छह ट्रेनें | Six trains arrived before the scheduled time | Patrika News
शाहडोल

निर्धारित समय से पहले ही आ गई छह ट्रेनें

ढाई घंटे देरी से आई बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

शाहडोलNov 13, 2019 / 09:13 pm

brijesh sirmour

Six trains arrived before the scheduled time

Six trains arrived before the scheduled time

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को जहां एक ओर छह टे्रनें अपने निर्धारित समय से पहले ही आ गई। वहीं दूसरी ओर बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे बिलम्ब से आई। सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे पहुंची। समय से पहले आने वाली टे्रनों में बिलासपुर-रीवा ट्रेन 20 मिनट पहले रात 23.10 बजे, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सपे्रस चार मिनट पहले रात 1.20 बजे, दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस दो मिनट पहले रात 1.48 बजे, बिलासपुर-भोपाल पेसेन्जर 13 मिनट पहले रात 2.02 बजे, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस पांच मिनट पहले रात 3.05 बजे और रीवा-बिलासपुर ट्रेन दस मिनट पहले सुबह 4.40 बजे आ गई।
ट्रेन आनी थी एक नम्बर प्लेटफार्म पर और एनाउंस हो रहा था दो नम्बर का
यात्रियों की पूंछताछ पर क्लर्क ने किया सुधार
शहडोल. संभागीय मुुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को दोपहर में यात्रियों उस समय उहापोह की स्थिति बन गई, जब अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस के आने की उद्घोषणा दो नम्बर के प्लेटफार्म के लिए होने लगी। जबकि इस ट्रेन को पूर्व प्लेटफार्म नम्बर एक पर आना था। ट्रेन आने के करीब पन्द्रह मिनट पहले जब एनाउंसमेन्ट में ट्रेन के आने का स्थान प्लेटफार्म बताया जाने लगा तो कुछ यात्री प्लेटफार्म नम्बर एक से दो की ओर जाने लगे। जबकि कई यात्रियों ने इंक्वायरी काउंटर में आकर इसका कारण पूंछा, तो उन्हे पता चला कि कम्प्यूटर में गलत फीडिंग की वजह से गलत जानकारी प्रसारित हो रही थी। जिसे ड्यूटी पर तैनात पूंछताछ क्लर्क ने सुधार और यात्रियों को बताया कि अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म नम्बर एक पर ही आएगी। इस प्रकार ट्रेन आने के पहले ही संबंधित यात्रियों तक सूचना पहुंच गई और उन्होने प्लेटफार्म नम्बर एक पर ही उक्त टे्रन का इंतजार किया और टे्रन से गंतव्य की ओर रवाना हुए।

Home / Shahdol / निर्धारित समय से पहले ही आ गई छह ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो