scriptदूसरे चरण में अब तक 3161 हितग्राहियों को लगा टीका | corona vaccination | Patrika News
शाहडोल

दूसरे चरण में अब तक 3161 हितग्राहियों को लगा टीका

कोरोना के छह सेंटर हो गए हैं बंद

शाहडोलJan 29, 2021 / 10:16 pm

amaresh singh

So far 3161 beneficiaries have been vaccinated in the second phase

दूसरे चरण में अब तक 3161 हितग्राहियों को लगा टीका

शहडोल। कोरोना के दूसरे चरण में तेजी से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का टीका लगाया जा रहा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए 19 सेंटर बनाए गए थे। इन 19 सेंटरों पर 988 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इस तरह दूसरे चरण में अब तक कुल 3166 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। पहले चरण से लेकर दूसरे चरण में कुल 6500 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। पहले चरण में 372 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उस समय कोरोना टीकाकरण के लिए दो सेंटर बनाए गए थे।


कम मरीज मिलने से कोरोना छह सेंटर बंद
वहीं जिले में अब काफी कम संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जनवरी माह में कोरोना के मात्र 40 मरीज मिले हैं। कोरोना के कम मरीजों के मिलने के कारण आठ सेंटरों में से कोरोना के छह सेंटर बंद कर दिए गए हैं। वर्तमान में कोरोना के दो सेंटर चल रहे हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल शामिल है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के कम हो जाने के चलते बाद में जब संसाधन उपलब्ध हो जाएगा तब इन वार्डो में समान्य मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड 156 तथा आईसीयू 30 बेड तथा एचडीयू के 30 बेड हैं।

Home / Shahdol / दूसरे चरण में अब तक 3161 हितग्राहियों को लगा टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो