scriptकचरा फैलाने वालो पर की गई स्पॉट फाइन ,बेहतर साफ-सफाई के लिए लगाई 20 कर्मचारियों की ड्यूटी | Spot Fine on Garbage Disposal, Duty of 20 Employees Due to Better Clea | Patrika News
शाहडोल

कचरा फैलाने वालो पर की गई स्पॉट फाइन ,बेहतर साफ-सफाई के लिए लगाई 20 कर्मचारियों की ड्यूटी

39 वार्डो को 10 जोनो में बाटा गया

शाहडोलMar 20, 2019 / 08:14 pm

raghuvansh prasad mishra

 Spot Fine on Garbage Disposal, Duty of 20 Employees Due to Better Cleanliness

कचरा फैलाने वालो पर की गई स्पॉट फाइन ,बेहतर साफ-सफाई के लिए लगाई 20 कर्मचारियों की ड्यूटी

शहडोल। नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के बेहतर साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर के 39 वार्डो को 10 जोनो मे बाटा गया है। प्रत्येक वार्ड मे साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए पृथक से अधिकारी कर्मचारी लगाए गए है। जो प्रतिदिन साफ-सफाई का जायजा लेकर सफाई का कार्य सम्बन्धितो से कार्य करायेगे। जिसका निरीक्षण मुख्य नगरपालिका अधिकारी एके तिवारी द्वारा बुधवार को किया गया ।जिसमें सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता मित्र की उपस्थित ली गई एवं नाली से स्वत: खड़ा होकर कचडा हटवाया गया । साथ ही गंदगी करने वालो के विरूद्व प्रारभिंक कार्यवाही करते हुए स्पाट फाइन लगाया गया। निरीक्षण एवं कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन
थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे होली का पावन पर्व शांति व उत्साह पूर्वक मनाएं का अपील की गई । बैठक में उपास्थित लोगो ने भाईचारे के साथ होली का त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी ,ग्राम पंचायत जैतपुर सरपंच लीलाराम ,चंद्रशेखर सिंह, कृष्णदास मिश्रा ,पप्पू बारगाही ,कयूम खान ,मौलाना रमजान खान ,रज्जाक खान,मिथिला प्रसाद ,शंभू अगरिया ,समीर शेख, शब्बीर आतिशबाज ,शम्स खान ,जगदीश मिश्रा ,प्रवीण सिंह ,साबिर खान डुंगरी टोला ,अब्दुल कलाम ,कयूम खान एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वीणा वादन करते चारोधाम की कर रहें पैदल यात्रा
महाराष्ट्र निवासी तीन श्रद्धालु बुधवार को शहडोल पहुंचे। ये तीनों श्रद्धालु सायकल में सामान लेकर पैदल वद्री नारायण, ऋशीकेश,द्ववारिका , मथुरा और काशी यात्रा कर रहे है। यात्रा में शामिल शिवा जी राव पवार ने बताया कि उनकी यात्रा १५ फरवरी से शुरू है। वे पैदल चारोधाम का भ्रमण करेंगे। शाम का बसेरा धर्मिक स्थलों में हो रहा है। वही जो कुछ रुखा-सूखा मिल गया उसी को ग्रहण कर सुबह वीणा बजाते हुए किल जाते है। श्रद्धालुओं की यह वीणा लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

Home / Shahdol / कचरा फैलाने वालो पर की गई स्पॉट फाइन ,बेहतर साफ-सफाई के लिए लगाई 20 कर्मचारियों की ड्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो