scriptआठ सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल | Strike for eight-point demands | Patrika News
शाहडोल

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल

बीएसएनएल के कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर

शाहडोलFeb 18, 2019 / 09:56 pm

brijesh sirmour

Strike for eight-point demands

Strike for eight-point demands

शहडोल. स्थानीय दूरसंचार विभाग के जिला प्रबंधक कार्यालय के सामने बीएसएनएल के यूनियन और एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की। आठ सूत्रीय मांगों में 15 प्रतिशत फिटमेट के साथ थर्ड रिवीजन का निराकरण किया जाए। बीएसएनएल मैनेजमेन्ट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनएल को फोर जी स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाए। गवमेन्ट के नियमानुसार बीएसएनएल द्वारा पेंशन कांटीब्यूशन का भुगतान किया जाए। सेकेण्ड पे रिवीजन कमेटी के शेष मुद्दों का निराकरण किया जाए और बीएसएनएल के मोबाइल टॉवरों का आउअसोर्सिंग के माध्यम से मोबाइल व रखरखाव का प्रस्ताव रद्द किया जाए।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
शहडोल. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर सोमवार को कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वविद्यालय मेंं संभी संकायों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। पीने की पानी की व्यवस्था की जाए। टॉयलेट की साफ-सफाई कराई जाए। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था दुरूस्त की जाए। ज्ञापन सौंपते समय सुमित गुप्ता, सौरभ तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, शिवम ङ्क्षसह, बालकृष्ण, शुभम गुप्ता, वंशबहादुर, शिवेन्द्र, तरूण, जुनेद अंसारी, निखिल, प्रमोद, अहमद और रिंकू सहित अन्य कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Home / Shahdol / आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो