scriptतहसीलदार टीआई ने रोका तो बोला, मेरा बेटा है तुम्हें क्या | Tehsildar TI stopped me and said, what is my son to you | Patrika News
शाहडोल

तहसीलदार टीआई ने रोका तो बोला, मेरा बेटा है तुम्हें क्या

तहसीलदार टीआई ने रोका तो बोला मेरा बेटा है तुम्हें क्या

शाहडोलMar 29, 2020 / 12:48 pm

ajay gupta

Tehsildar TI stopped me and said, what is my son to you

तहसीलदार टीआई ने रोका तो बोला मेरा बेटा है तुम्हें क्या

शहडोल। नगर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने साथ दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी करने में आमादा है। लॉकडाउन के आदेश के साथ ही प्रशासन व पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा रोक-टोक करने पर धौंस दिखाने से भी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार की दोपहर गांधी चौक के समीप देखने मिला। जहां एक मोटर साइकिल सवार अपने बेटे को लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने रोककर समझाइश देने की कोशिश की तो वह पुलिस पर ही रौब दिखाने लगा। उसका कहना था कि मेरा बेटा है चाहे कुछ भी हो जाए आपको क्या। मै उसे साथ में लेकर जाऊंगा, खरीदारी करूंगा इससे आपको क्या लेना देना। यह कोई पहला नजारा नहीं है। ऐसे कई लोग है जो प्रशासन के लॉकडाउन के आदेश को नजर अंदाज कर अपनी मनमर्जी चलाने पर उतारू है। नगर के चौराहों में तैनात पुलिस कर्मियों को आए दिन ऐसी विषय परिस्थितियों से दो चार होना पड़ रहा है। कई ऐसे लोग हैं जो किसी भी तरह से मानने के लिए तैयार नहीं है और अनावश्यक घरों से बाहर निकलने का जोखिम उठा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो