scriptआतंक के खिलाफ चौतरफा आक्रोश | terror attack : akrosh in public of crpf attack in pulwama | Patrika News
शाहडोल

आतंक के खिलाफ चौतरफा आक्रोश

शहर के लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कहा सरकार को कड़े निर्णय लेने की है जरूरत, आतंकी हमले के आक्रोश के बीच श्रद्धांजलि और पुतला दहन, कई कार्यक्रम भी किए गए निरस्त

शाहडोलFeb 16, 2019 / 01:42 pm

shivmangal singh

shahdol

आतंक के खिलाफ चौतरफा आक्रोश

शहडोल. पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देश में उबाल मचा हुआ है। आतंकी घटना को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। कहीं पुतला दहन किया जा रहा है तो कहीं पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। आतंकवादियों की इस हरकत को लेकर हर जगह निंदा की जा रही है। जिले के दर्जनों जगहों में शहीदों के लिए शोकसभा रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च निकाले गए। इसके अलावा कई कार्यक्रम रद्द भी कर दिए गए। लोगों में पनपते आक्रोश के बीच मांग है कि अब सरकार को कड़े निर्णय लेकर बदला लेना चाहिए। कायरों की तरह आतंकी हमला करने वाले लोगों को अब मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
शहीद के पिता का छलका दर्द
पुलवामा के हदयविदारक आतंकी हमले को लेकर शहीद देवेन्द्र सोनी के पिता विजय सोनी भी काफी दु:खी है। पत्रिका से बातचीत करते हुए शहीद देवेन्द्र के पिता का दर्द छलक गया। आतंकी हमले को देश के लिए घातक बताते हुए सरकार से मांग रखी है कि सेना को पूरी तरह से खुली छूट दी जाए, ताकि देश में दोबारा इस तरह की आतंकी हमले की पुनरावृत्ति न हो। उन्होने कहा कि देश में लगातार आतंकवादियों की सक्रियता और गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं, यह देश के लिए खतरा है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और कठोर निर्णय लेना होगा तभी आतंकी घटनाओं पर किसी तरह रोक लगाई जा सकेगी।
रद्द हुआ क्रिकेट मैच
स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में चल रहे परमानंद भाई पटेल ट्राफी अंडर-22 आयु वर्ग का अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का दूसरा टेस्ट मैच पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि स्वरूप आज शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। इस संबंध में संभागीय क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे गुड्डू ने बताया कि शुक्रवार को भोपल और शहडोल की टीम के मध्य दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला था और भोपाल की टीम शहडोल आ चुकी है। यह टेस्ट मैच 16 फरवरी से खेला जाएगा।

कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम को कांग्रेस भवन में आयोजित शोकसभा के दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, नागेन्द्रनाथ सिंह, राकेश कटारे, शिल्पी अग्रवाल, सीमा सिंह, नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, संजीव निगम, असफाक खान, ओकार सिंह सेंगर, पूनम मिश्रा, समी खान, बंटी, सोनू मियानी मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजली दी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुभाष गुप्ता, सचिव रवीन्द्र तिवारी, प्रदेश महा सचिव यूथ कांग्रेस अजय अवस्थी, अनुज मिश्रा, पियूश शुक्ला, प्रभात पाण्डेय डाक्टर, राजीव शर्मा, सुमित गुप्ता, अभिषेक मिश्रा नित्तू, विक्रम सिंह, आशीष तिवारी, मनोज परौहा, अखिलेश मिश्रा, प्रीतेश द्विवेदी, कृष्णकुमार गुप्ता, शोभित द्विवेदी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने निरस्त किए कार्यक्रम
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण जिले के प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने जिला मुख्यालय सहित केशवाही और अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम निरस्त कर दिए । मानस भवन में आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव कार्यकम में शामिल होने आए विधायक जयसिंह मरावी, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे,नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, कांग्रेस नेता राकेश कटारे, प्रभात पाण्डेय, गोपाल रत्नम मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
shahdol
शहडोल। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए जिला अधिवक्ता संघ शहडोल ने शोक सभा रखी। यहां पर अधिवक्ताओं ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजली दी। पुलवामा के आतंकी हमले की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ कार्रवाई की जाए। आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिए कभी नहीं भूलने वाला सबब सिखाना चाहिए। शोक सभा में अध्यक्ष संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, सचिव अशोक गुप्ता, सह सचिव बृजेश शुक्ला, अखण्ड प्रताप सिंह सहित विजय बहादुर सिंह, संतोष सिंह, मोहित जैन, गौतम राज, अनिल तिवारी, आशीष गुप्ता, मुरारी शर्मा, अमरीश श्रीवास्तव, अनिल, सत्येन्द्र मिश्रा, योगेश कुमार सिंह, ऊषा सिंह, मुकेश पांडेय, राजेन्द्र कुमार द्विवेदी, रामकुमार नापित, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अंकिता सिंह, शरद उदानिया, नरेन्द्र त्रिपाठी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, रामधनी कुशवाहा, राजेश के अलावा दर्जनों अधिवक्ताओं मौजूद रहे।
छात्र- छात्राओं ने निकला कैंडल मार्च
shahdol

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार की शाम को महात्मा गांधी चौंक से शहीद देवेन्द्र सोनी स्मारक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में सौरभ गोले, मनोज यादव, लव जायसवाल, सुनील शाह, मृत्युंजय सुशांत त्रिपाठी, शिवांश गहरवार, सौरभ द्विवेदी, अमन पटेल, अपूर्व निगम, शिवेन्द्र सोनी, पारस गुप्ता, अंकित मिश्रा और सूरज कुमार प्रजापति सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
पुतला फूंका, कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

shahdol

भाजयुमो और शहर के लोगों ने स्थानीय गांधी चौक में आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से कठोर फैसले लेने की बात कही। दोपहर में भाजयुमो पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद शाम का कैंडल मार्च निकाला। गांधी चौक में कैंडल मार्च के बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल, नगर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, महामंत्री मौसम सोनवानी, सुदीप सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Home / Shahdol / आतंक के खिलाफ चौतरफा आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो