scriptनन्हे-मुन्ने बच्चो्ं ने दी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां, मुंबई से आए जीलर्न ने निभाई सहभागिता | The dance performances of the dancer, the youngest children, came from | Patrika News
शाहडोल

नन्हे-मुन्ने बच्चो्ं ने दी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां, मुंबई से आए जीलर्न ने निभाई सहभागिता

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं विषय पर बिखेरे कला के रंग

शाहडोलMar 16, 2019 / 07:50 pm

raghuvansh prasad mishra

 The dance performances of the dancer, the youngest children, came from Mumbai, Girnar played the role of participation

नन्हे-मुन्ने बच्चो्ं ने दी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां, मुंबई से आए जीलर्न ने निभाई सहभागिता

शहडोल/ बुढ़ार। किडजी ग्रुप स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव गुरुवार को स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश विश्नानी कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश कृष्णानी, विशिष्ट अतिथि लखन कृष्णानी ,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राम सजीवन पटेल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । नन्हे मुन्ने कलाकारों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें वहां पर बैठे अभिवावक भाव विभोर हो गए। वार्षिक उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रामसजीवन पटेल ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को खेल के साथ शिक्षा जगत में भी नगर का गौरव बढ़ाने का आशीष देते हुए कहा कि आप बच्चे इस देश के भविष्य निर्माता है। आप अपने लक्ष्य से कभी भटकना नहीं जीवन में लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और नगर का गौरव बढ़ाएं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विश्वनानी ने कहा कि बेटी है तो कल है बेटी ही माँ बाप का सहारा बनती है।अतिथियों का स्कूल संचालक पदम कृष्णनानी और संचालिका स्वाति कृष्णनानी ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। वार्षिक उत्सव में किडजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देर रात्रि तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देख कर काफी सराहा । वार्षिक उत्सव में अनेक प्रेरणादाई कार्यक्रम की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में माता पिता के कार्यक्रम भी हुए । जिसमे वैष्णवी शर्मा ने जीत हासिल की। जिन्हें पुरस्कृत किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शानदार नृत्य छात्र.छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें अनन्या, वंशिका, कुमुद शुक्ला, नवीका ,परी शर्मा ,सगुन सोनी के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्था की संचालिका स्वाति कृष्णानी , शिक्षिका रंजीता, प्रिया, छाया, सभा, अनीता और दिवाकर पटेल की अहम भूमिका थी । इस अवसर पर मुंबई से जीलर्न से आये हरिकिशोर मिश्रा ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर प्रतिभा मिश्रा,अमित मिश्रा,अमित सिंघानिया, एमएस मंगलानी, जुगल किशोर मिश्रा ,विकी सिंह, पंकज शर्मा आदि उपास्थित रहे।

Home / Shahdol / नन्हे-मुन्ने बच्चो्ं ने दी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां, मुंबई से आए जीलर्न ने निभाई सहभागिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो