scriptकेन्द्राध्यक्ष से अभद्रता करने पर प्रधानाध्यापक को शो-कॉज | The headmaster may show the Cause | Patrika News

केन्द्राध्यक्ष से अभद्रता करने पर प्रधानाध्यापक को शो-कॉज

locationशाहडोलPublished: Mar 20, 2019 09:42:01 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

The headmaster may show the Cause

The headmaster may show the Cause

शहडोल. स्थानीय शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा केे केन्द्राध्यक्ष हीरालाल पेन्द्रो के साथ अभद्र व्यवहार व परीक्षा के दौरान केन्द्र में चार अन्य लोगों के साथ अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने एमएलबी माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केन्द्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों की अवहेलना कर केन्द्राध्यक्ष के साथ अनुशासनहीनता की गई है। साथ ही केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिए गए लिखित पत्र को लेने से मना करना भी मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन आरोपों का जबाब प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र द्विवेदी से मांगा गया है।
कर्मचारी के अभद्र व्यवहार से छात्र खफा, कुलपति से की शिकायत
शहडोल. स्थानीय पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने कुलपति से लिखित शिकायत कर आटोनामस विभाग के मृत्युंजय नामक कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। आरोपित किया गया है कि कथित कर्मचारी छात्रों के साथ गुंडागर्दी व गालीगलौज करता है। जो विश्वविद्यालय परिसर के लिए एक शर्मनाक बात है। छात्रों ने मांग की है कि कथित कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर छात्रों की समस्याओं का निराकरण करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो