scriptचोर के साथ आधी रात जंगल गई पुलिस के सामने आया बाघ, झाडिय़ों में छिपकर बचाई जान | The tiger went to the forest in the middle of the night with the thief | Patrika News
शाहडोल

चोर के साथ आधी रात जंगल गई पुलिस के सामने आया बाघ, झाडिय़ों में छिपकर बचाई जान

बाइक चोरी के मामले में माल बरामद करने बांधवगढ़ के मानपुर गई थी कोतवाली पुलिस

शाहडोलOct 16, 2021 / 09:29 pm

shubham singh

The tiger went to the forest in the middle of the night with the thief, came in front of the police, saved his life by hiding in the bushes

बाइक चोरी के मामले में माल बरामद करने बांधवगढ़ के मानपुर गई थी कोतवाली पुलिस


शहडोल. चोर के साथ आधी रात जंगल में माल बरामद करने पहुंची पुलिस टीम के सामने अचानक बाघ आ पहुंचा। पुलिसकर्मियों पर बाघ हमला कर पाता, इसके पहले ही झाडिय़ों में छिपकर किसी तरह जान बचाई। बाद में बाइक जब्त करते हुए चोर के साथ कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने गिरोह पर कार्रवाई करते हुए ८ चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार, चोर गिरोह के सदस्यों ने बाइक चोरी के बाद आपस में बांट लिया था। जो बाइक बेच नहीं पाए थे, उन्हे बांधवगढ़ से सटे मानपुर-चौरी के जंगल में छिपा दिए थे। पुलिस चोर को लेकर मानपुर के जंगल आधी रात पहुंची तो सामने बाघ पहुंच गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बाइक चला रहा था जबकि अन्य पुलिसकर्मी जीप में चोर को लेकर बैठे थे। बाद में दोबारा बाघ का मूवमेंट हटते ही पुलिस टीम ने पहुंचकर बाइक जब्त की। कोतवाली टीआई रत्नांबर शुक्ला के अनुसार, एक चोरी की बाइक लिए दो लोग नरसरहा तालाब के पास खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक लिए दो लोगों को पकड़ा था। इसमें एक विकास बर्मन निवासी बाणगंगा और दूसरा महीप तिवारी निवासी ताला थाना मानपुर जिला उमरिया हाल इंद्रबस्ती शहडोल बताया। दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी का था। पूछताछ करने पर बताया कि दोनों लोग अपने अन्य साथियों रामनरेश प्रजापति, नीरज वर्मा एवं रवि साहू के साथ गिरोह बनाकर शहडोल शहर तथा आसपास से ९ एवं बुढ़ार से एक कुल १० बाइक चोरी किए हैं। इसमें कुछ बाइक मानपुर तथा अनूपपुर में रखे हैं। इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की। इस पर आरोपी विकास बर्मन निवासी बाणगंगा कालोनी तथा महीप तिवारी निवासी ताला थाना मानपुर, रामनरेश प्रजापति निवासी कोटमा, रवि साहू निवासी कोटम तथा जितेन्द्र प्रजापति निवासी दुलहरा को पास से ८ बाइक जब्त किया। इसकी कीमत करीब ४ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी दो बाइक को बरामद करना शेष है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ एसआई विजय सिंह, एएसआई राकेश सिंह बागरी, विपिन बागरी, कपिलकांत तिवारी, बिलाल खान, निखिल श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्रपाल शुक्ला, सुनील शर्मा, आरक्षक मायाराम अहिरवार, धनजी यादव शामिल रहे।

Home / Shahdol / चोर के साथ आधी रात जंगल गई पुलिस के सामने आया बाघ, झाडिय़ों में छिपकर बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो