scriptपशु तस्करों और माफियाओं से जुड़े थे इन पुलिसकर्मियों के तार, थाने से एसपी ने हटाया | The wire of these policemen who were involved with cattle smugglers an | Patrika News
शाहडोल

पशु तस्करों और माफियाओं से जुड़े थे इन पुलिसकर्मियों के तार, थाने से एसपी ने हटाया

पशु तस्करों और माफियाओं से जुड़े थे इन पुलिसकर्मियों के तार, थाने से एसपी ने हटाया

शाहडोलMar 20, 2020 / 12:30 pm

ajay gupta

पशु तस्करों और माफियाओं से जुड़े थे इन पुलिसकर्मियों के तार, थाने से एसपी ने हटाया

पशु तस्करों और माफियाओं से जुड़े थे इन पुलिसकर्मियों के तार, थाने से एसपी ने हटाया

शहडोल। पशु तस्कर और माफियाओं से सांठगांठ की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नवागत एसपी ने तीन आरक्षकों को थाने से हटाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई गतिविधियों में इन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध थी। जैतपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक गिर्राज सिंह को गोहपारू और सोहागपुर से नवी हुसैन को एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने लाइन अटैच किया है। एसपी का कहना है कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रहीं थी। हाल ही में जैतपुर और सोहागपुर के रास्ते गोहपारू और ब्यौहारी में पशु तस्करों का नेटवर्क उजागर हुआ था। कार्रवाई और पूछताछ के बाद अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जैतपुर, केशवाही, देवलोंद तस्करों का ठीहा
जैतपुर, केशवाही, देवलोंद और ब्यौहारी क्षेत्र पशु तस्करों का अड्डा है। इसी रास्ते को पशु तस्करी के लिए अपनाते हैं। पूर्व में भी कई पुलिसकर्मियों की भूमिका पशु तस्करी में उजागर हो चुकी है। पुलिस की किलेबंदी के बाद भी जैतपुर और ब्यौहारी व देवलोंद से पशु तस्करों की गाडिय़ां रात में गुजर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो