scriptसुबह से शाम तक कटनी जाने के लिए नहीं थी कोई ट्रेन | There was no train to go to Katni from morning to evening | Patrika News
शाहडोल

सुबह से शाम तक कटनी जाने के लिए नहीं थी कोई ट्रेन

रद्द रही तीन ट्रेनें, शहडोल में ठहरी चिरमिरी-चंदिया व मेमू ट्रेन, देरी से आई तीन ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

शाहडोलFeb 22, 2020 / 09:50 pm

brijesh sirmour

 Express trains stopped at small stations, passengers were disturbed

Express trains stopped at small stations, passengers were disturbed

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में शनिवार को सुबह से शाम तक कटनी की ओर जाने वाली कोई टे्रन नहीं थी। रेलवे इंक्वायरी में यात्री ट्रेनों की जानकारी ले-लेकर परेशान थे। उन्हे कुछ सूझ ही नहीं था कि वो क्या करेंïïïï। अंत में वह थक हार कर स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करने लगे। संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में शनिवार को तीन ट्रेनें नहीं आई। चंदिया व कटनी जाने वाली दो ट्रेनों को शहडोल में ही रोका गया और तीन ट्रेनें काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो ट्रेनें नहीं आई। उसमें उदयपुर-शालीमार एक्सपे्रस, बिलासपुर-भोपाल और अंबिकापुर-शहडोल पेसेन्जर शामिल है। चिरमिरी-चंदिया व बिलासपुर-कटनी मेमू टे्रन को शहडोल में ही रोका गया। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से रात 1.40 बजे आई। सुबह 6.05 बजे आने वाली गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से सुबह 8.20 बजे पहुंची। सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस चार घंटे बिलम्ब से दोपहर 1.15 बजे आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो