scriptइस नेता ने कार्यकर्ताओं को बताया कांग्रेस का मतलब | This leader told the workers to mean Congress | Patrika News
शाहडोल

इस नेता ने कार्यकर्ताओं को बताया कांग्रेस का मतलब

प्रदेश सरकार बनी तो पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं का करूंगा सम्मान

शाहडोलJul 13, 2018 / 09:27 pm

shivmangal singh

This leader told the workers to mean Congress

This leader told the workers to mean Congress

शहडोल। कांग्रेस का मतलब क्या है राजनैतिक दल, सोच या विचार धारा, बीजेपी की तरह एक सत्ताहासिल करने के लक्ष्य के आधार पर मशीन नहीं क्रांति और संघर्ष कांग्रेस का मतलब है। कांग्रेस की शुरुआत राजनैतिक दल के रूप में नहीं हुई थी। हमे संगठित होकर हर समुदाय हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि लक्ष्य बदलता रहे लेकिन मूल मंत्र वही होना चाहिए। क्रांति और संघर्ष की सख्त जरूरत है १५ वर्ष हो गए गरीब आज भी गरीब है और जो साइकिल में चलते थे वे आलीशान गाडिय़ों में घूम रहे हैं। शासक की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसा कार्य करें कि उसके जाने के बाद भी जनता उसे याद करे। दुनिया में मेरे दो भगवान है एक अन्नदाता जो कि अपना, अपने परिवार या फिर अपने गांव का ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व का पेट भरता है और दूसरा मतदाता जो कि साधारण इंसान को भी नेता बना देता है और विश्वास घात करने पर धूल में मिला देता है। उक्त आशय के उद्गार कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय मानस भवन में आयोजित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश सरकार की कथनी और करनी को लेकर सवाल दागे व भाजपा पर किसानों पर गरीबों को छलने का आरोप लगाया। प्रदेश सचिव गोविन्द सिंह राजपूत, चुनाव अभियान समिति के संभागीय प्रभारी राजमणि पटेल, विधायक पुष्पराज गढ़ फुंदेलाल, कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, ब्यौहारी विधायक रामपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहडोल आजाद बहादुर सिंह, उमरिया अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनुपपुर अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, शिव कुमार नामदेव, हरीश अरोरा बिट्टू के साथ अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी मंचासीन रहे। इसके पूर्व श्री सिंधिया ने सर्किट हाउस में संभागीय चुनाव अभियान प्रचार समिति के २३ सदस्यों की अलग से बैठक ली। जिसमें उन्हे एक जुट होकर आगामी ९० दिनो तक कार्य करने का संकल्प दिलाया। श्री सिंधियां मानस भवन से निकलने के साथ ही नगर पालिका के सामने धरने पर बैठे नगर पालिका कर्मचारियों के पास पहुंचे। जहां उन्होने उनकी मांगो को सुना और प्रदेश में सरकार बनने पर उनकी मांगो पर अमल करने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो