scriptकर्मचारियों को मिले समयमान वेतनमान, वरिष्ठता सूची तैयार कर की जाए पदोन्नति | Time scale pay scale given to employees, promotion should be done by p | Patrika News
शाहडोल

कर्मचारियों को मिले समयमान वेतनमान, वरिष्ठता सूची तैयार कर की जाए पदोन्नति

नपा कर्मचारी संघ ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

शाहडोलOct 19, 2021 / 12:24 pm

shubham singh

नपा कर्मचारी संघ ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

नपा कर्मचारी संघ ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन


शहडोल. नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को मानस भवन में आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों की पूर्व से लंबित मांगो को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को छह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसके माध्यम से कर्मचारी संघ द्वारा मांग की गई है कि निकास के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान दिया जाए। निकाय के सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति पूर्व से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों से शीघ्र की जाए। निकाय में कार्यरत समस्त संवर्गो की वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति की कार्यवाही की जाए। साथ ही निकाय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का गोपनीय चरित्र प्रमाणपत्र वर्षवार तैयार कराया जाए। कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन के आदेश के परिपालन में विनियमित किया जाए तथा विनियमित कर्मचारियों को रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर स्थायी किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उक्त मांगो को लेकर पूर्व में कई बार कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बाद भी अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। नपा कर्मचारी संघ ने कहा है कि यदि उनकी मांगो पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो कर्मचाई संघ धरना प्रदर्शन और कामबंद हड़ताल के लिए बाध्य होगा। कर्मचारी संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद सीएमओ अमित तिवारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही कर मांगो की सक्षम स्वीकृति के लिए पीआईसी में रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय नगर पालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष शरद गौतम, महामंत्री अनिल मिश्रा, मोतीलाल सिंह, कुलदीप निगम, महेश साहू, हरिओम तोमर (अतीस) सहित अन्य उपस्थित रहे।

Home / Shahdol / कर्मचारियों को मिले समयमान वेतनमान, वरिष्ठता सूची तैयार कर की जाए पदोन्नति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो