scriptअफसर बनने के लिए छात्र यहां देंगे परीक्षा | To become an officer, students will give exam here | Patrika News
शाहडोल

अफसर बनने के लिए छात्र यहां देंगे परीक्षा

दो चरणों में होगी पीएससी की परीक्षा

शाहडोलJan 07, 2020 / 01:06 pm

shubham singh

To become an officer, students will give exam here

अफसर बनने के लिए छात्र यहां देंगे परीक्षा

शहडोल।अफसर बनने के लिए छात्र यहां परीक्षा देंगे। लेक्टर ललित दाहिमा ने बताया कि 12 जनवरी को दो चरणों में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2: 15 बजे से 4: 15 बजे तक पीएसी परीक्षा होगी। कलेक्टर ने गोपनीय सामग्री वितरण, परीक्षा केन्द्रों की सघन निगरानी, परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल , कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति गोपनीय सामग्री प्रदाय व वापस आयोग को भेजने को विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों को दायित्व सौपें हैं। परीक्षा को 10 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें पं. शंम्भूनाथ शुक्ल शासकीय महाविद्यालय, शाउमावि कन्या गंज, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शा. इंदिरा गांधी गृह विज्ञान महाविद्यालय, रघुराज हायर सेकेड्री स्कूल, उमावि एमएलबी स्कूल, उमावि कन्या सोहागपुर, शाउमावि बालक सोहागपुर, सरस्वती शिशु मंदिर पांडवनगर व गुड शेफर्ड कान्वेन्ट स्कूल को केन्द्र बनाया है।


इनकी लगाई ड्यूटी
12 जनवरी को होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला कोषालय से गोपनीय सामग्री प्रदान करने व प्राप्त करने तथा उत्तरपुस्तिकाएं वापस आयोग को भेजने के लिए सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक कुलदीप शर्मा सहायक वर्ग 2, बद्री प्रसाद पांडेय राजस्व शाखा, रमेश प्रजापति भृत्य एवं सुखदेव भृत्य नजूल के नाम हैं।

Home / Shahdol / अफसर बनने के लिए छात्र यहां देंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो