scriptजोन स्तर पर रहे अव्वल अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे कौशल | toppers at the zone level will now show skills at the national level | Patrika News
शाहडोल

जोन स्तर पर रहे अव्वल अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे कौशल

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे एकलव्य विद्यालय के छात्र

शाहडोलFeb 26, 2020 / 12:11 pm

Ramashankar mishra

जोन स्तर पर रहे अव्वल अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे कौशल

जोन स्तर पर रहे अव्वल अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे कौशल

शहडोल. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार सोहागपुर में रिलायन्स सीबीएम प्रोजेक्ट द्वारा नशेनल स्टेम एवार्ड 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जोन स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं टिकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे। जिनका चयन बैंगलोर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कक्षा 6 वीं से 8 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तर पर तीन प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर में क्विज प्रतियोगिता में महेश कोल, सजन कोल एवं पुष्पा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टिकिंग प्रतियोगिता में संध्या सिंह, निशा सिंह एवं अवनीश सिंह द्वारा जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायपुर में आयोजित जोन स्तर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जोन स्तर में क्विज प्रतियोगिता में महेश कोल, संजना कोल, पुष्पा सिंह प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुए साथ ही 20000 रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार टिकिंग प्रतियोगिता में संध्या सिंह, निशा सिंह, अवनीश सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 15000 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। सहायक आयुक्त आर के श्रौती, बी एम तिवारी प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा छात्रों को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Home / Shahdol / जोन स्तर पर रहे अव्वल अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे कौशल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो