scriptआहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण | Training given to drawing disbursing officers | Patrika News
शाहडोल

आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

टीओ ने दी विस्तार से जानकारी

शाहडोलAug 18, 2019 / 12:51 pm

lavkush tiwari

Training given to drawing disbursing officers

Training given to drawing disbursing officers

शहडोल. मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग एवं संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा जारी निर्देश के बाद टे्रजरी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा पद अनुसार तैयार कर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में सीइओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल की उपस्थिति में जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को सॉफ्टवेयर एवं विभिन्न माड्यूल की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तार से कोषालय अधिकारी ने जानकारी दी। इसके बाद समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को ई-दक्ष केंद्र शहडोल में विभिन्न मॉड्यूल का प्रायोगिक प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अब नए सॉफ्टवेयर में शासकीय सेवकों का वेतन तैयार किया जा सकेगा साथ ही कर्मचारियों स्वयं सेवा (ईएसएस) अंतर्गत सभी शासकीय सेवक अपने कर्मचारी कोर्ट एवं पासवर्ड में लॉगिन कर विभिन्न आवेदन अवकाश आवेदन जीपीएफ, डीपीएफ, समयमान वेतन, मेडिकल दावे आदि सभी ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेंगे।
ई दक्ष केंद्र में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोषालय अधिकारी राम मिलन सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी मनोज सिंह एवं अमित किशोर श्रीवास्तव सहायक वर्ग 3 ने अपने- अपने स्तर से प्रशिक्षण में संपादन किया प्रशिक्षण में निम्न बिंदुओं पर ध्यानकार्षण कराया गया।

Home / Shahdol / आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो