scriptबेतवा और नौतनवा एक्सप्रेस में आरामदायक होगा सफर | Travel will be comfortable in Betwa and Nautanwa Express | Patrika News
शाहडोल

बेतवा और नौतनवा एक्सप्रेस में आरामदायक होगा सफर

एलएचबी कोच से युक्त हुईं दोनों ट्रेनें

शाहडोलJan 15, 2020 / 12:31 pm

brijesh sirmour

LHB coaches will be installed in four trains

LHB coache

शहडोल. दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस एवं दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में अब 14 जनवरी से सफर आरामदायक होगा। इन दोनों ट्रेनों में अब यात्रियों को एलएचबी कोच की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा अलग-अलग ट्रेनों के पुराने कन्वेंशनल रैक को आधुनिक एलएचबी रैक में बदला जा रहे है। इसी कड़ी में 18203-18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस एवं 18201-18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के रैक को आधुनिक एलएचबी रैक में बदला गया है। यह सुविधा 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में दुर्ग से 14 जनवरी से एवं 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में कानुपर से 15 जनवरी से उपलब्ध होगी। इसी प्रकार यह सुविधा 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस में दुर्ग से 15 जनवरी से एवं 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में नवतनवा से 17 जनवरी से उपलब्ध होगी। बताया गया है कि उक्त दोनों गाडियों में दो पावर सह लगेज, दो सामान्य, 12 शयनयान, तीन एसी-3 एवं दो एसी-2 सहित कुल 21 कोच की सुविधा रहेगी।

नहीं आई बेतवा एक्सप्रेस, बिलम्ब से आई तीन ट्रेने, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस नहीं आई और तीन टे्रनें भी काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर पौने पांच घंटे देरी से सुबह 4.15 बजे आई। रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर सवा घंटे बिलम्ब से रात 2.30 बजे पहुंची। सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पौने चार घंटे देरी से दोपहर 12.55 बजे आई।

Home / Shahdol / बेतवा और नौतनवा एक्सप्रेस में आरामदायक होगा सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो