scriptटीटीई ने एक दिन में रेलयात्रियों से वसूला 83 हजार रुपया | TTE recovered 83 thousand rupees from the passengers in one day | Patrika News
शाहडोल

टीटीई ने एक दिन में रेलयात्रियों से वसूला 83 हजार रुपया

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहडोल स्क्वार्ड टीम का किया गया सम्मानित

शाहडोलFeb 28, 2020 / 09:44 pm

brijesh sirmour

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल टिकट चेकिंग स्कावड के टीटीई एनएस मूर्ति ने एक दिन में 83 हजार दस रुपए की राजस्व वसूली करने का पूरे मंडल में एक रिकार्ड बनाया है। उन्होने एक दिन में 124 प्रकरणों से उक्त राशि वसूल की है। इसके साथ ही स्क्वार्ड टीम द्वारा प्रतिदिन टिकट चेकिंग औसत आय 24,849 रूपये से तीन गुना अधिक आय 85,350 रुपये अर्जित की गई। टीम द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये इनके उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहन स्वरूप 27 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय द्वारा अपने कार्यालय में इस टीम को समूह पुरस्कार कैश अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शहडोल स्कावड की टीम के सीटीआई पीएस सिलावट, एसके तटौदी एसकेसेमुअल, एसके नागाईच, टीटीआई प्रोम्टी कुमार, मोहम्मद शमीम कालिमी, टीटीई एनएस मूर्ति तथा टीई रविकांत प्रसाद शामिल हैं। इस अवसर पर वरिण्मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय पुलकित सिंघल एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे भी उपस्थित रहे।

Home / Shahdol / टीटीई ने एक दिन में रेलयात्रियों से वसूला 83 हजार रुपया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो