scriptराजीनामा करने आए दो पक्षों में ढाबा में जमकर हुई मारपीट, कई घायल | Two sides came to the agreement to fight fiercely in dhaba | Patrika News
शाहडोल

राजीनामा करने आए दो पक्षों में ढाबा में जमकर हुई मारपीट, कई घायल

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला किया दर्ज

शाहडोलJan 23, 2020 / 09:16 pm

shubham singh

Two sides came to the agreement to fight fiercely in dhaba

राजीनामा करने आए दो पक्षों में ढाबा में जमकर हुई मारपीट, कई घायल

शहडोल/धनपुरी। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी नंबर 3 में संचालित अपना ढाबा नाम के अहाते में 22 जनवरी की रात लगभग 9 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में धनपुरी पुरानी बस्ती निवासी गौरव तिवारी एवं सुरेश लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मारपीट में गौरव तिवारी की चाकू से नाक कट गई है जबकि सुरेश लोधी की एक टांग टूट चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन पर गाली देकर बात करने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ। जिस पर समझौता राजीनामा करने के लिए धनपुरी से नितिन सिंह राणा, गौरव तिवारी एवं सुरेश लोधी धनपुरी नंबर 3 आए हुए थे लेकिन यहां अपना ढाबा में अचानक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। किसी ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर विवाद शांत हुआ।


थाने पहुंचा मामला
अमलाई थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लड़ाई झगड़ा करने के आरोप लगाए हैं। गौरव तिवारी उर्फ शशिकांत तिवारी ने अखंड प्रताप सिंह, रवि सिंह एवं उसके दो तीन साथियों के ऊपर गंभीर रूप से मारपीट करने के आरोप लगाएं हैं। गौरव तिवारी की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने अपराध कायम करते हुए धारा 294 323 324 506 34 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया है। वही रवि सिंह सेगर उर्फ अविनाश प्रताप सिंह पिता अमरनाथ सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 सुभाष स्टेडियम के पास ने अमलाई थाने में गौरव तिवारी, नितिन सिंह राणा, सुरेश लोधी एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मारपीट एवं गाली गलौज करने की शिकायत दी,जिस पर अमलाई पुलिस ने धारा 294 323 506 34 के तहत मुकदमा कायम किया है। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस धारा बढ़ा सकती है। इस मामले की जांच अमलाई थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आशीष झारिया कर रहे हैं। इस ढाबे पर पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है।

Home / Shahdol / राजीनामा करने आए दो पक्षों में ढाबा में जमकर हुई मारपीट, कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो