scriptओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली | Villagers from Oman created panic | Patrika News
शाहडोल

ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली

डाक्टरों ने कराई स्क्रेनिंग

शाहडोलMar 31, 2020 / 08:36 pm

lavkush tiwari

Villagers from Oman created panicओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली

Villagers from Oman created panicओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली,ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली,ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली,ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली,ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली

शहडोल. गोहपारू में ओमान से आए एक ग्रामीण के कारण आसपास खलबली का माहौल है। डाक्टरों ने ग्रामीण की स्के्रनिंग कराकर उसे होम आइसोलेशन में जाने की सलाह दी है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ लगातार जांच की जा रही है। इस बात का खुलाशा कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह और एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के गोहपारू अस्पताल के भ्रमण के दौरान हुआ है। कलेक्टर ने बीएमओ से मरीज के संबन्ध में जानकारी ली और आवश्यक उपकरण की व्यवस्था अस्पताल में है अथवा नहीं इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने छतवई में निर्माणाधीन ओपन कैंप निरीक्षण किया। ओपन कैंप निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि लेबरों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराकर शीघ्र कार्य शुरू कराएं, क्योंकि गेहूं की कटाई शुरू हो गई है किसानों के द्वारा कभी भी खरीदी केंद्र में गेहूं लेकर आ सकते हैं। उन्होंने मजदूरों की स्क्रीनिंग करा कर काम में लगाए जाने एवं उनको मांस तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान गोहपारू विकासखण्ड में शासकीय आवासीय सीनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इसी तरह उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में समस्त सुविधाओं एवं कोरोना वायरस के प्रभावित लोगों के आने संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर डॉ आर के शुक्ला ने बताया कि 741 लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है इनमें से इनमें से एक व्यक्ति ओमान से आया है जिसकी रोज चिकित्सकीय जांच की जा रही है तथा उस पर चिकित्सकीय दल नजर बनाए हुए हैं। इसी तरह शासकीय आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास जयसिंहनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में समस्त सुविधाओं एवं कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के आने संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया गया बताया गया कि छात्रावास में 10 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था बिस्तर चद्दर तकिया भोजन आदि की वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर दी गई। इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में कोरोनावायरस संबंधी की जा रही व्यवस्थाओं का का जायजा लिया। इस मौके पर बीएमओ ने बताया कि 748 लोगों की 30 मार्च तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिनमें से 551 लोग अन्य शहरों से आने वाले शामिल हैं।

Home / Shahdol / ओमान से आए ग्रामीण के कारण मची खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो