scriptनौ न्यायिक कर्मचारियों को नोटिस | notice to Nine judicial employees | Patrika News
शाहडोल

नौ न्यायिक कर्मचारियों को नोटिस

आठ दिन से अनुपस्थित रहकर आंदोलन कर रहे न्यायिक कर्मचारियों के खिलाफ सोमवार को नोटिस निकाला गया है।

शाहडोलFeb 23, 2016 / 01:30 pm

jainarayan purohit

आठ दिन से अनुपस्थित रहकर आंदोलन कर रहे न्यायिक कर्मचारियों के खिलाफ सोमवार को नोटिस निकाला गया है। इसमें अनुपस्थित कार्मिकों को मंगलवार तक कार्य पर वापिस लौटने के आदेश दिए गए हैं। अन्यथा उनके खिलाफ लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा, अपराधिक कार्यवाही, सर्विस ब्रेक, अनुशासनात्मक कार्यवाही, राजकार्य में बाधा आदि प्रावधानों में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एडीजे कोर्ट परिसर में धरना स्थल पर लगाए गए नोटिस के मुताबिक जिला एवं सेशन न्यायाधीश की ओर से बताया गया है कि 15 फरवरी से ये कर्मचारी जानबूझकर स्वेच्छापूर्वक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित चल रहे हैं। इससे न्यायालय का कार्य बाधित हो रहा है। न्यायाधीश ने कार्मिक नरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी कटारिया, विष्णु गरूड़ा, शिवप्रकाश शर्मा, राहुल आहूजा, जयदेव, कृष्णलाल गेरा, राम चंद व विजेन्द्र सिंह को मंगलवार तक इस संबंध में जवाब देने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार न्यायिक कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण तहसील के कई कार्मिकों को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है।

Home / Shahdol / नौ न्यायिक कर्मचारियों को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो