scriptरेलवे स्टेशन में होता रहा सिर्फ ट्रेनों का इंतजार | Waiting for trains only at railway station | Patrika News
शाहडोल

रेलवे स्टेशन में होता रहा सिर्फ ट्रेनों का इंतजार

शटल व अंबिकापुर ट्रेन नहीं आई, देरी से आई पांच ट्रेनें

शाहडोलApr 24, 2019 / 09:43 pm

brijesh sirmour

Railways have increased the speed of trains in the platform,

Railways have increased the speed of trains in the platform,

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को सिर्फ ट्रेनों का इंतजार होता रहा, क्योंकि इस दिन चिरमिरी-कटनी मुड़वारा शटल और अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन नहीं आई और बिलासपुर-कटनी मेमू टे्रन का शहडोल तक संचालन किया गया। इस दिन पांच ट्रेनें भी काफी देरी से आई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर पौने तीन घंटे देरी से रात 2.15 बजे आई। रीवा-चिरमिरी ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 1.05 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से रात 2.55 बजे आई। अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुण्ड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 22.20 बजे के स्थान पर सवा घंटे बिलम्ब से रात 1.40 बजे पहुंची। सुबह 6.15 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से सुबह 8.30 बजे आई। सुबह सवा दस बजे आने वाली अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से दोपहर 1.45 बजे पहुंची। इस दिन चिरमिरी-कटनी मुड़वारा शटल और अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन नहीं आई और बिलासपुर-कटनी मेमू टे्रन का शहडोल तक संचालन किया गया। इस दिन पांच ट्रेनें भी काफी देरी से आई।

Home / Shahdol / रेलवे स्टेशन में होता रहा सिर्फ ट्रेनों का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो