scriptचार तरह की जाल और 5 घंटे का रेस्क्यू, खटिया में बैठते ही कुएं में लगा देता था छलांग | Wild animals dropped into wells | Patrika News
शाहडोल

चार तरह की जाल और 5 घंटे का रेस्क्यू, खटिया में बैठते ही कुएं में लगा देता था छलांग

गांव में घुसने के बाद कुएं में गिरा था जंगल सूअर, गोहपारू के बारूतारा गांव की घटना

शाहडोलMar 18, 2019 / 12:35 pm

shubham singh

patrika news

wild life news

शहडोल। गोहपारू अंतर्गत चुहिरी सर्किल के बारूतारा बीट में जंगल से भटककर गांव पहुंचा एक जंगलीजानवर कुएं में जा गिरा। घटना सुबह साढ़े सात बजे के आसपास की है। ग्रामीणों ने कुएं में जंगली जानवर को देख वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने जंगलीजानवर को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया। रेंजर पुष्पा सिंह के अनुसार, जंगली जानवर को बाहर निकालने के लिए चार अलग- अलग तरह की जाल का उपयोग किया गया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से जानवर को बाहर निकाला गया। कुएं से बाहर आते ही जंगली जानवर ने दो लोगों को हमला भी कर दिया। इसमें बदन सिंह गोड़ और रणपूरन सिंह गोड़ के नाम शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए आर्थिक सहायता की है। कुएं में जिंदगी और मौत से लड़ रहे जंगली जानवर को बचाने के लिए जैसे ही रेस्क्यू शुरू किया तभी ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के शोर के बीच जंगली जानवर बार बार जाल में फंसने के बाद दोबारा कुएं में कूद जा रहा था, जिसके चलते वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सीन 1 : खटिया में बैठा फिर कूदा
रेस्क्यू टीम पहले खटिया डालकर जंगलीजानवर को निकालने का प्रयास की लेकिन कुछ ऊपर आते ही कूद गया।
सीन 2 : चेन और रस्सी में भी नहीं फंसा
खटिया से न आने के बाद चेन अैर रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया लेकिन जंगली जानवर नहीं निकला।
सीन 3 : रस्सियों का जाल बनाकर फंसाया
टीम रस्सियों का जाल बनाकर कुएं के अंदर डाला लेकिन फिर भी जंगली जानवर नहीं फंसा, इसमें भी नाकाम रहे।
सीन 4 : नीचे बेस डाला फिर रस्सियों से खींचा
बार-बार नाकाम टीम ने पहले कुएं में नीचे बेस डाला। बाद में बेस को रस्सियों के माध्यम से ऊपर तक लेकर आए।

Home / Shahdol / चार तरह की जाल और 5 घंटे का रेस्क्यू, खटिया में बैठते ही कुएं में लगा देता था छलांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो