scriptकाम करने के बाद नही मिली मजदूरी कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों | Workers did not get wages after working | Patrika News
शाहडोल

काम करने के बाद नही मिली मजदूरी कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों

कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों ने जन सुनवाई में एडीएम से की शिकायत

शाहडोलFeb 26, 2020 / 12:18 pm

ajay gupta

Workers did not get wages after working

काम करने के बाद नही मिली मजदूरी कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों

शहडोल. एडीएम अशोक ओहरी ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
नहीं मिली पुलिया निर्माण की मजदूरी-
ग्राम मुदरिया टोला जयसिंहनगर निवासी राधिया प्रसाद महरा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत द्वारा चूल्हा पानी नाले में पुलिया निर्माण का कार्य मेरे अलावा अन्य कुल 18 मजदूरों के द्वारा किया गया था। जिसकी मजदूरी 55 हजार 518 रूपए का भुगतान सचिव एवं सरपंच द्वारा नही किया जा रहा है। श्रमिकों ने मजदूरी दिलाए जाने की मांग की।
पीएम आवास दिलाने की मांग-
परमी रैदास निवासी अमझोर ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2011 के आर्थिक जनगणना में मेरा नाम छूट जाने के कारण मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उसने पीएम आवास दिलाए जाने की मांग है।
बिजली विभाग ने थमाया श्रमिक को ८ हजार रुपए से अधिक का बिल-
बालमीक वर्मन निवासी वार्ड नम्बर 14 घरौला मोहल्ला ने आवेदन देकर बताया मेरे विद्युत कनेक्सन क्रमांक 1564305-एसएलटी-94-89 एन 1308036082 है। जिसका इस माह में 8 हजार 213 रुपए का बिल आया है। मैं मजदूर आदमी एक दो बल्ब ही घर में जालाता हूं, इतनी अधिक बिजली बिल की राशि देने में असमर्थ हूं।
आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग-
सम्पत सिंह निवासी बसनगरी ने बताया कि 26 जनवरी 2020 को हमारी पुत्री रजनी सिंह की मृत्यु कुंआ में गिरने से हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि समस्त कार्यवाहियॉ पूर्ण करने पर भी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह ग्राम कुॅआ थाना पपौंध निवासी रामबाई ने बताया कि मेरे शिक्षक पति की मृत्यु हो जाने पर मुझे पेंशन मिल रही है, लेकिन मेरे नाती ओमप्रकाश उसकी पत्नी जयमंती व उनसी बहु रूबी व नाती रामप्रकाश मिलकर मेरी पेंशन छुड़ा लेते हंै तथा घसीटकर मुझे घर से बाहर निकालते हैं। एडीएम ने शिकायतों के निराकरण अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। काम करने के बाद नही मिली मजदूरी कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों ने जन सुनवाई में एडीएम से की शिकायत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो