scriptवैक्सीनेशन से पहले युवाओं ने किया रक्तदान | Youth donated blood before vaccination | Patrika News
शाहडोल

वैक्सीनेशन से पहले युवाओं ने किया रक्तदान

दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने लिया संकल्प

शाहडोलMay 12, 2021 / 11:41 am

amaresh singh

Youth donated blood before vaccination

वैक्सीनेशन से पहले युवाओं ने किया रक्तदान

शहडोल. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच लोग रक्तदान करने आगे नहीं आ रहे हैं। इससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है। वैक्सीनेशन के बाद 28 दिन तक युवा रक्तदान नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर ब्लड बैंक में ब्लड की और कमी आ सकती है। इसको दूर करने के लिए कुछ समासेवी युवक रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं और रक्तदान किया है। जिला अस्पताल में मंगलवार को कुछ युवक ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। यहां युवकों ने उत्साहपूर्वक आठ यूनिट रक्तदान किया। जिले में रक्तदान की कमी पूरा हो सके। इसके लिए पत्रिका महामारी से महामुकाबले के तहत युवकों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। युवकों ने दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान अतुल त्रिपाठी, शिवम प्यासी, गोलू पनिका, राजा माझी, भानू प्रताप, मनीष केवट, नरेश मौर्य ने रक्तदान किया।


हर दिन पांच मरीजों को नि:शुल्क ब्लड
जिला अस्पताल में वर्तमान में हर दिन पांच मरीजों को नि:शुल्क पांच यूनिट ब्लड दिया जा रहा है। इसमें सिकलसेल, थैलीसीमिया, प्रसूताओं को नि:शुल्क ब्डल दिया जा रहा है। इससे ब्लड बैंक में रक्त की हमेशा जरूरत बनी रहती हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधा नामदेव ने कहा कि युवकों को उत्साहपूर्वक रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Home / Shahdol / वैक्सीनेशन से पहले युवाओं ने किया रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो