scriptयुवाओं को मिला रोजगार का अवसर, करियर की दी जानकारी | Youth get employment opportunity, career information given | Patrika News
शाहडोल

युवाओं को मिला रोजगार का अवसर, करियर की दी जानकारी

कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन
Two day employment fair organized in Kanya College

शाहडोलFeb 18, 2020 / 10:30 pm

Ramashankar mishra

युवाओं को मिला रोजगार का अवसर, करियर की दी जानकारी

युवाओं को मिला रोजगार का अवसर, करियर की दी जानकारी

शहडोल. स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत शायकीय इंदिरा गांधी ग्रह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्राचार्य डॉ. ऊषा नीलम, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी की उपस्थिति में किया गया। इस मेले में रोजगार प्रदाता के रूप में विभिन्न कंपनियों/ उपक्रमों के प्रतिनिधि कैरियर मार्गदर्शन एवं नियोजन के लिए महाविद्यालय मेला परिसर में दो दिवस लगातार जिले भर से आए विद्यार्थियों के संपर्क में रहे। मेले में 826 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। जिसमें 15 विद्यार्थियों को नियोजित किया गया। नियोजन की प्रकिया रोजगार प्रदाता के द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण कर किया गया। मेले के सफल आयोजन में डॉ. एम एस हक, मेला संयोजक डॉ. सीएमपी मिश्रा, सह संयोजक डॉ. एन के श्रीवास्तव, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. कुमुद सांड्या, एस बी पाण्डे, विभिन्न समितियों के सदस्य वी के सिंह, डॉ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह, जयकांत गुप्ता, लाल सिंह बंजारा, रेवा अट्टा, प्रियंका गुप्ता, डॉ. प्रियंका मार्को, अनुराग सोनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Home / Shahdol / युवाओं को मिला रोजगार का अवसर, करियर की दी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो