scriptनगर विकास मंत्री के जिला में तेजी से घूमा विकास का पहिया, यूपी टॉप-10 में शामिल | Shahjahanpur 8th Rank in Uttar pradesh | Patrika News
शाहजहांपुर

नगर विकास मंत्री के जिला में तेजी से घूमा विकास का पहिया, यूपी टॉप-10 में शामिल

नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के शहर शाहजहांपुर ने विकास की दौड़ में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में अपनी जगह बनाई है

शाहजहांपुरJun 24, 2018 / 11:03 am

धीरेंद्र यादव

Shahjahanpur

Shahjahanpur

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश का 17 वां नगर निगम बनने के बाद अब जिला अधिकारी और उनकी टीम की मेहनत का असर दिखाई पड़ने लगा है। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के शहर शाहजहांपुर ने विकास की दौड़ में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में अपनी जगह बनाई है, जिसमें बरेली मंडल के शाहजहांपुर और बरेली ही शामिल हैं। अधिकारियों की कड़ी मेहनत से विकास कार्यो की रैकिंग में आई उछाल से अधिकारियों खुश नजर आ रहे हैं।
मिला ये स्थान
विकास एजेंडा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की तरफ से सभी जिलों की रैकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें शहीदों की नगरी शाहजहांपुर जिले ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। फ़िलहाल इस से पहले शाहजहांपुर प्रदेश में 27 वें नंबर पर था। जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष का शुरुआती महीना के कारण कई योजना और कार्यक्रमों को धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाई थी, जिसके चलते विकास कार्यों का पहिया रुका हुआ था, जिसके चलते विकास में जिला 27 वें स्थान पर था इस बार सभी अधिकारियों की कड़ी मेहनत से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्धारित 137 सूचकांकों में 56.72 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं, जिससे जिला अब प्रदेश में 8वे नंबर पर है। रेंक में भारी उछाल आने से अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं। आप को बतादें विकास की रैंकिंग गिरने के बाद डीएम ने गंभीरता से लिया था, डीएम ने संबंधित विभागों को धनराशि प्राप्त होने पर प्रगति के कड़े निर्देश दिए थे। जिलाअधिकारी के कड़क फरमान के बाद अफसरों ने मेहनत की, जिससे जिले की रैकिंग में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।

इन विभागों में आया सुधार
डीएसटीओ दिनेश पाल शर्मा ने बताया कि पिछली वित्तीय वर्ष से ज्यादा इस बार कार्यों में काफी सुधार आया है और कार्यक्रमों में प्रगति हुई है। हर बार की तरह इस बार भी शासन की ओर से विभागों के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई है, जिसमें गृह विभाग यूपीपी, वित्त विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा, सिंचाई विभाग, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य, पंचायतीराज, आदि विभाग शामिल रहे।

पीडब्ल्यूडी की ये है हालत
अगर पीडब्ल्यूडी के काम की बात की जाए तो पिछले महीने ही धनराशि उपलब्ध कराई गई थी, जिसके कारण पहले से बहुत अच्छी प्रगति नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार बजट मिल जाने के बाद जनपद की कई सड़को को गड्ढामुक्त किया गया है और सड़को का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे प्रगति हुई है। इसी तरह पुलिस विभाग के कार्यक्रमों में भी स्थिति काफी सुधरी है। हलांकि महिला अपराधों में अपराध न रोकपाने के चलते फिसड्डी रहा और सी ग्रेड के साथ ही कई प्रकरणों में बी ग्रेड मिला है, जबकि अच्छी प्रगति के मानक 75 प्रतिशत सूचकांक मिलने पर माना जाता है। जिले में ऐसे 58 कार्यक्रमों में 75 प्रतिशत सूचकांक प्राप्त हुए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन की ये है स्थिति
इसी तरह भारत सरकार की महत्वकांची स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से 16 हजार से भी ज्यादा शौचालयों का निर्माण तीव्र गति के साथ कराया जा रहा है। कार्यक्रमों में प्रगति की समीक्षा के बाद रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, जिसमें निर्धारित सूचकांकों में 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति पर ए श्रेणी, 75 प्रतिशत से कम और 50 प्रतिशत तक प्रगति पर बी,श्रेणी 50 प्रतिशत से कम व 40 प्रतिशत तक सी, 40 प्रतिशत से कम प्रगति पर डी श्रेणी देते हुए अंकों का निर्धारण किया जाता है। शाहजहांपुर को 137 सूचकांकों में मई की प्रगति के अनुसार 58 सूचकांकों में ए श्रेणी, 22 सूचकांकों में बी श्रेणी, 4 सूचकांकों में सी, 36 में डी और 17 में एन श्रेणी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर शाहजहांपुर ने 56.72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस तरह जिले को 8वां स्थान प्राप्त हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो