scriptबानसूर में बंद कराया बंगाली क्लीनिक, बड़ी मात्रा में दवाइयां हुई बरामद | bengali clinic closed in bansur | Patrika News
शाहजहांपुर

बानसूर में बंद कराया बंगाली क्लीनिक, बड़ी मात्रा में दवाइयां हुई बरामद

बानसूर में बंगाली आयुर्वेद औषधि भण्डार के नाम से चल रहे अवैध क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बंद कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसके पास से बड़ी मात्रा में दवा बरामद हुई है।

शाहजहांपुरNov 19, 2016 / 01:31 pm

बानसूर में बंगाली आयुर्वेद औषधि भण्डार के नाम से चल रहे अवैध क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बंद कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसके पास से बड़ी मात्रा में दवा बरामद हुई है।
पर लोगो ने आक्रोश प्रकट किया।

स्वास्थ्य विभाग को राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर बानसूर में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर आरसीएचओ डॉ. ओपी मीणा के नेतृत्व में टीम ने बानसूर सीएचसी के सामने चल रहे बंगाली आयुर्वेद औषधि भण्डार पर छापा मारा। वहां रमेश रॉय बंगाली लोगों को दवा लिख रहा था। उसके पास किसी भी तरह का कोई दस्तावेज व लाइसेंस नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि वह लोगों के ऑपरेशन भी करता था। ऑपरेशन के वह 6 हजार रुपए से 20 हजार रुपए लेता था। आरसीएचओ ने उसके खिलाफ सीएचसी इंचार्ज को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ झोलाछाप को भी पाबंद किया गया है।

Home / Shahjahanpur / बानसूर में बंद कराया बंगाली क्लीनिक, बड़ी मात्रा में दवाइयां हुई बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो