scriptयूपी में आज से दो दिनों तक होगी बारिश, रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने का IMD अलर्ट जारी | Weather update today 2 january IMD forecast rain and fog 54 districts | Patrika News
शाहजहांपुर

यूपी में आज से दो दिनों तक होगी बारिश, रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने का IMD अलर्ट जारी

Weather Update Today: यूपी में अब हाड कपाने वाली ठंड पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में सबसे ठंडा जिला शाहजहांपुर रहा, जहां न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

शाहजहांपुरJan 02, 2024 / 08:00 am

Sanjana Singh

weather_update_today.jpg
यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, बुधवार को कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर ठंडे से भी बहुत ठंडा दिन रहने का अलर्ट जारी किया गया है।
शाहजहांपुर में सबसे ठंडा दिन रहा
यूपी में अब हाड कपाने वाली ठंड पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में सबसे ठंडा जिला शाहजहांपुर रहा, जहां न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, बुधवार को यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही, 4 और 5 जनवरी को भी बारिश और हलके कोहरे का अलर्ट हैं।
इन जिलों में ठंडे मौसम का अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में कोहरा और अत्यधिक ठंडा मौसम रहने का अनुमान हैं। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आज़मगढ़, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया में कोहरा छाया रहेगा।

Home / Shahjahanpur / यूपी में आज से दो दिनों तक होगी बारिश, रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने का IMD अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो