शाजापुर

एक-एक सांस के लिए जद्दोजहद देख चुके हैं हम, फिर भी वैक्सीन से दूरी बनाए हुए हैं लोग

प्रदेश के बड़े शहरों के साथ साथ सरहदी जिलों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, पूर्ण वैक्सीनेशन से ही इससे निपटा जा सकता है।

शाजापुरDec 06, 2021 / 04:55 pm

Faiz

एक-एक सांस के लिए जद्दोजहद देख चुके हैं हम, फिर भी वैक्सीन से दूरी बनाए हुए हैं लोग


वैक्सीन की अनिवार्यता समझें लोग

शाजापुर टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल का कहना है कि, नागरिक वैक्सीनेशन के प्रति गंभीर हों। जिन लोगों ने अभी तक टीके का प्रथम डोज नहीं लगवाया है, वे तत्काल अपने निकट के टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाएं। जिनका डोज लंबित है, वे दूसरा लगवाएं। शहर में टीकाकरण केंद्र स्थापित हैं। साथ ही, मोबाइल टीम भी सक्रीय हैं। नागरिक इनका लाभ लें और अपने, परिवार, शहर और देश हित में टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं।

 

फैक्ट फाइल

-जिले में टीकाकरण का लक्ष्य 7 लाख 4 हजार

-पहला डोज लगवा चुके लोग 6 लाख 30 हजार

-दोनो डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 5 लाख 50 हजार

 

टीकाकरण के लिए इतनी सुविधाएं

-जिले के पास पर्याप्त डोज उपलब्ध हैं।

-कहीं भी लंबी कतार में लगने या अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं।

-ऑनलाइन प्री-बुकिंग की जरूरत नहीं, सीधे सेंटर पर पहुंच टीकालगवा सकते हैं।

-मोबाइल टीम उपलब्ध। इनकी मदद से बुजुर्ग, दिव्यांग व अन्य जरूरतमंद घर पर टीका लगवा सकते हैं।

इन कदमों से समझे, टीका कितना महत्वपूर्ण है

-वेतन के लिए टीका लगवाना अनिवार्य किया ताकि अपने अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन सुरक्षित रहें।

-राशन के लिए टीका लगवाना अनिवार्य किया ताकि हितग्राही समझे कि सुरक्षित जीवन के लिए यह भी भोजन की तरह जरूरी है।

-सफर के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया ताकि हमारे साथ महामारी का परिवहन न हो।

-दुकान-ऑफिस में कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य किया ताकि सभी को सुरक्षित माहौल मिले।

-टीम को घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करना पड़ रहा है ताकि किसी दरवाजे पर संक्रमण दस्तक न दें।

 

जब हजारों फैंस के बीच घिर गए अभिनेता गोविंदा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.