scriptvideo : डांस और रंगोली से भक्ति का संदेश… | Jain Samaj organized Varghoda procession | Patrika News
शाजापुर

video : डांस और रंगोली से भक्ति का संदेश…

जैन समाज ने शाजापुर में वरघोड़ा निकाला, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने भजनों पर झूमकर नृत्य किया।

शाजापुरApr 03, 2018 / 01:42 pm

Lalit Saxena

patrika

jain temple,shajapur news,jain samaj,Varghoda,

शाजापुर। जैन समाज द्वारा मंगलवार को नगर में वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा कसेरा बाजार स्थित जैन मंदिर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों सोमवारिया बाजार, नाग-नागिनी रोड, नई सड़क होते हुए पिपली गली से पुन: जैन मंदिर पहुंचा। वरघोड़े में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे महाराष्ट्र से आए कलाकार। इन कलाकारों ने रास्तेभर फ्रीहैंड रंगोली बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कलाकारों ने वरघोड़े का स्वागत रंगोली बनाकर जगह-जगह किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थित थे।

कलशयात्रा संग शुरू हुई भागवत कथा
कालापीपल. प्रेरणा सेवा संगठन के तत्वावधान में सोमवार से कालापीपल तहसील के पोचानेर में कृष्णा मां के मुखारबिंद से आध्यात्मिक अमृत की वर्षा प्रारंभ हुई। सात दिनी आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे कलशयात्रा के साथ हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां एव ग्रामीण शामिल हुए। यात्रा में यजमान लखनसिंह परमार ने भागवत को सिर पर धारण किया हुआ था। यात्रा का प्रवचन स्थल शिवालय पर समापन हुआ। प्रेरणा सेवा संगठन के प्रमुख राजेंद्रसिंह मंडलोई ने भागवत का पूजन किया। इसके साथ ही कृष्णा मां के मुखारविंद से अध्यात्मिक अमृत वर्षा प्रारंभ हुई। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से लोग पहुंचे।

परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक, १८ अप्रैल को किया जाएगा आयोजन
कालापीपल. नगर के ब्राह्मण समाज की सप्तऋषि भवन में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने व समाज की गतिविधियों को लेेकर बैठक हुई। समाज कें वरिष्ठ पं. लीलाधर शर्मा की अध्यक्षता एवं ब्लॉक समन्वयक नीरज द्विवेदी के विशेष आतिथ्य में हुई। परशुराम जन्मोत्सव 18 अप्रैल को सप्तऋषि भवन में पूजन-अर्चन एवं महाआरती के साथ मनाया जाएगा। 22 अप्रैल को विधायक इंदरसिंह परमार समाज के मांगलिक भवन हेतु निर्मित होने वाले टीन शेड का भूमिपूजन करेंगे। 20 मई को भगवान जन्मोत्सव के तहत चल समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। ब्राह्मण समाज संयोजक डॉ. सुभाष शर्मा, अध्यक्ष राजूविजय शर्मा, सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चेतन अवस्थी, पूर्व सरपंच नीलेश शर्मा, रामनारायण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामनारायण शर्मा, हेमंत शर्मा, कमल शर्मा, विशाल व्यास, राकेश दुबे, संतोष पंचोली, रामस्वरूप शर्मा, कुशल शर्मा, अजय शर्मा, नीरज शर्मा मौजूद थे।

Home / Shajapur / video : डांस और रंगोली से भक्ति का संदेश…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो